Ranji Trophy Final 2024: घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। इस बार फाइनल में 39 बार की चैंपियन मुंबई और विदर्भ फाइनल में खेल रही है। टॉस जीतने के बाद विदर्भ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को ओपनर पृथ्वी शॉ और भूपेण लालवाणी ने 81 रन की साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद मुंबई की टीम लड़खड़ा गई और लंच तक 4 विकेट दिए।

ALSO READ: कप्तान रोहित शर्मा ने की BCCI सचिव Jay Shah की तारीफ, Test Cricket को लेकर बोली ऐसी बात

यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने कराई वापसी

विदर्भ को पहली सफलता यश ठाकुर ने दिलाई जब उन्होंने लालवाणी (37) को अक्षय के हाथों कैच कराया। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ (46) को हर्ष दुबे ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद मुंबई का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा नहीं हो सका और लगातार विकेट गिरते रहे।

ALSO READ: Shubman और Bairstow के बीच हुई स्लेजिंग, स्टंप माइक में कैद हुई गिल की आवाज

अय्यर-रहाणे का फ्लॉप शो जारी

श्रेयस अय्यर और टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे भी विदर्भ के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। अय्यर जहां एक बार फिर उमेश यादव की शॉर्ट बॉल पर पवेलियन लौटे, वहीं रहाणे हर्ष दुबे का शिकार बनें। खबर लिखे जाने मुंबई की टीम 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना चुकी थी और क्रीज पर शम्स मुलानी और पिछले मैच के शतकवीर शार्दुल ठाकुर मौजूद थे।

ALSO READ: वार्न, कुंबले और मुरलीधरन के क्लब में शामिल हुए Ravichandran Ashwin