Ravindra Jadeja: भारतीय टीम की दिग्गज स्पिन जोड़ी हर रोज नये कीर्तिमान रच रही है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे Rajkot के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Ravichandran Ashwin ने ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। अश्विन ने तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राली को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। वहीं, आज रवींद्र जडेजा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

हासिल किया बड़ा मुकाम

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। लंच के ठीक बाद जडेजा ने स्टोक्स को पवेलियन भेजा। जडेजा की ऑफ-स्टंप पर फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स झुकते हुए बड़ा स्लॉग-स्वीप लगाया, लेकिन शॉट को वे ठीक से टाइम नहीं कर पाए। मिड-ऑन खड़े जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा। इस विकेट के साथ ही जडेजा ने भारत में अपने 200 विकेट पूरे किए। हालांकि, इससे पहले भारत के अन्य दिग्गज यह माइलस्टोन हासिल कर चुके हैं।

Ind vs Eng Test: रोहित शर्मा की रवींद्र जड़ेजा के साथ मजेदार बातचीत स्टंप माइक पर कैद, वीडियो वायरल

इस क्लब में शामिल हुए जडेजा

भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं।

  1. 350 टेस्ट विकेट, अनिल कुंबले
  2. 347 टेस्ट विकेट, रविचंद्रन अश्विन
  3. 265 टेस्ट विकेट, हरभजन सिंह
  4. 219 टेस्ट विकेट, कपिल देव
  5. 200 टेस्ट विकेट, रवींद्र जडेजा