Hindi News / Sports / Rishabh Pant Has Missed Out On Scoring A Century 7 Times In His Test Career

बेवकूफ नहीं है Rishabh Pant, गवास्कर भूल गए उनके बनाए धुआंधार रिकॉर्ड? कंगारुओं के बस का नहीं ये सब

Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब तक अपने टेस्ट करियर में 1 या 2  बार नहीं बल्कि 7  बार नर्वस 90s में आउट हो चुके हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rishabh Pant: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत  के बीच चौथा टेस्ट मैच खेल जा रहा लेकिन पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के सुपर स्टार ऋषभ पंत का बल्ला अब तक खामोश है। वहीं इस मैच में उनके आउट होने का तरीका बड़ा ही अटपटा रहा, हालांकि वो ऐसे ही शॉट खेलकर रन बनाते हैं, लेकिन मैच जिस परिस्थिति में था वहां उनका ऐसे आउट होना टीम को संकट में डाल गया था। इस वजह से वो फिलहाल चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। चलिए इसी बहाने आपको पंत का एक अनोखा रिकॉर्ड बताते हैं जो शायद कोई खिलाड़ी नहीं बनाना चाहेगा।

हैरान करने वाले आंकड़े

दरअसल ऋषभ पंत अब तक अपने टेस्ट करियर में 1 या 2  बार नहीं बल्कि 7  बार नर्वस 90s में आउट हो चुके हैं। किसी युवा खिलाड़ी के ऐसे आंकड़े यकीनन चौंकाने वाले हैं। घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 99 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट में शतक बनाने से चूक गए। इस पारी में उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। यही वो सातवां मौका था जब ऋषभ टेस्ट में शतक बनाने से चूके थे।

बल्लेबाजों की धुलाई के बाद भी RR के  गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, फिर भी क्यों नहीं हैं खुश?

Rishabh pant Records

नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो

इन मौकों पर बेन नर्वस 90s जा शिकार

ऋषभ पंत ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन बनाए थे। वे शतक बनाने से चूक गए थे। इसे पहले पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 2021 में 97 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी। वे यहां भी शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 96 रन बनाए थे।

MP Crime News: पति की हत्या के मामले में पत्नी और प्रेमी को  हुआ आजीवन कारावास, 7 साल बाद आया अदालत का फैसला

Tags:

Rishabh PantRishabh pant test century
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue