इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Rishabh Pant latest news): भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. क्रिकेटर पंत की कार 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट आई थी.
ऋषभ पंत की कार दुर्घटना को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बयान दिया है. एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘आपके पास एक शानदार दिखने वाली कार है जिसकी स्पीड काफी जबरदस्त है लेकिन आपको सावधान भी रहना होगा. आप इतने सक्षम हैं कि आसानी से ड्राइवर रख सकते हैं. आपको अकेले गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है. मैं समझता हूं कि ड्राइव करना किसी-किसी का शौक होता है. इस उम्र में ये सब होना स्वभाविक है लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए. केवल आप ही खुद का ख्याल रख सकते हैं. आपको अपने लिए खुद फैसला करना होगा.’
ऋषभ पंत के कार हादसे को लेकर कपिल देव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया(PC:HINDUSTAN)
इस दौरान उन्होंने अपने मोटरसाइकिल एक्सीडेंट का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा ‘जब मैं क्रिकेट में नया-नया आ रहा था. मेरा बाइक से एक्सीडेंट हो गया था और उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे कभी भी मोटरबाईक को छूने नहीं दिया. भगवान का शुक्र है कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं.’
Also Read: बदल गई कक्षा 12वीं की डेटशीट, यहां देख सकते हैं बदलाव