भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत लंबे समय से मैदान से बाहर हैं। बता दें भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और इस दौरान स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिनका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। ऐसे में पंत ने एक्सीडेंट के दो महीने बाद उस वक्त की पूरी कहानी बताई है, साथ ही टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों के बारे में बात की है।
बता दें पंत का कहना है कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है। उम्मीद है कि वह मेडिकल टीम के सपोर्ट से जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाएंगे। इतने भयंकर कार एक्सीडेंट झेलने के बाद बचकर आना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, ऐसे में ऋषभ पंत ने कहा कि इस एक्सीडेंट के बाद मुझे जिंदगी जीने का एक नज़रिया मिल गया है। आज मैं अपने जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहा हूं, हम बड़े सपनों को पूरा करने में जुटे हैं लेकिन जीवन की छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना भूल जाते हैं।
पंत ने आगे कहा ‘छोटी खुशियां समझने लगा हूं’ एक्सीडेंट के बाद खुद ब्रश करने, धूप में बैठने की भी खुशी होती है। मेरे जीवन में इस हादसे के बाद काफी बदलाव आया है, मैं छोटी चीज़ों को समझने लगा हूं और हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहा हूं। बोलना मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को कितना मिस कर रहा हूं, क्योंकि मेरा जीवन ही उसके इर्द-गिर्द रहता है। मैं उस पल का इंतज़ार नहीं कर सकता जब मैं फिर से क्रिकेट खेल रहा होउंगा।
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़, आईपीएल 2023 को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इतने बेहतरीन फैन्स मिले, शुभकामनाओं के लिए मैं हर किसी का शुक्रिया करता हूं। मैं फैन्स से यही कहना चाहूंगा कि आप भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करें, मैं भी जल्द वापसी की कोशिश करूंगा।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…