Hindi News / Sports / Rohit Sharmas Mistake Broke Akshar Patels Heart He Missed A Hat Trick In Champions Trophy

Champions Trophy 2025: रोहित ने पहले छोड़ा कैच…फिर गुस्से में पीटने लगे हाथ, तोड़ दिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल, वायरल हो रहा है वीडियो

अक्षर चौथी गेंद पर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा यह कैच नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी गलती कर दी जिससे टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल समेत भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में स्पिनर अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी करने के करीब थे लेकिन कप्तान रोहित ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया और अक्षर पटेल को इतिहास रचने से रोक दिया।

भारत की शानदार शुरूवात

गुरुवार 20 फरवरी को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। पहले गेंदबाजी कर रही टीम इंडिया को मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने शुरुआत में 3 विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने कहर बरपाया जिन्होंने अपने पहले ओवर में ही बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

ind vs bng

रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच

पारी की नौवीं गेंद फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम को कैच कराया। अक्षर चौथी गेंद पर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा यह कैच नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।

PM Modi के ताकतवर दोस्त ने ये क्या कर दिया? भारत के इस दुश्मन को दे डाला सबसे तोहफा, पूरी दुनिया में ढिंढोरा 

मां सीता की समाधि ग्रहण करने के कितने साल बाद श्री राम ने त्यागे थे अपने प्राण, क्या मरकर हो सका था इनका मिलन?

मां सीता की समाधि ग्रहण करने के कितने साल बाद श्री राम ने त्यागे थे अपने प्राण, क्या मरकर हो सका था इनका मिलन?

 

Tags:

Champions Trophy 2025ind vs bng
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue