India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी गलती कर दी जिससे टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल समेत भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में स्पिनर अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी करने के करीब थे लेकिन कप्तान रोहित ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया और अक्षर पटेल को इतिहास रचने से रोक दिया।
गुरुवार 20 फरवरी को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। पहले गेंदबाजी कर रही टीम इंडिया को मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने शुरुआत में 3 विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने कहर बरपाया जिन्होंने अपने पहले ओवर में ही बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया।
ind vs bng
पारी की नौवीं गेंद फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम को कैच कराया। अक्षर चौथी गेंद पर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा यह कैच नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।
Rohit Sharma, what have you done? That was the hat-trick ball 😭
— 𝐒 𝐰 𝐚 𝐫 𝐚ᯓ (@SwaraMSDian) February 20, 2025