ADVERTISEMENT
होम / खेल / Abhishek Sharma: 'रोम एक दिन में नहीं बना'…अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

Abhishek Sharma: 'रोम एक दिन में नहीं बना'…अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : July 8, 2024, 7:26 pm IST
ADVERTISEMENT
Abhishek Sharma: 'रोम एक दिन में नहीं बना'…अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

Abhishek sharma

India News(इंडिया न्यूज), Abhishek Sharma: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही मैच में शतक लगा कर चारों ओर चर्चा में आ गए। इस शतक से वह सबसे कम पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अभिषेक ने न सिर्फ भारत के लिए मैच जिताया बल्कि अपने गुरु युवराज सिंह को गौरवान्वित किया है। मेहमान टीम ने रविवार को हरारे में पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20आई में जिम्बाब्वे पर 100 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। अभिषेक का डेब्यू मैच इतना खास नहीं रहा इस मैच में वह बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। लेकिन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने दूसरे मैच में बल्ले से अपनी असली क्षमता का प्रदर्शन किया, जब 23 वर्षीय ने 47 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली।

युवराज सिंह ने कि अभिषेक शर्मा से बात

मैच के बाद, बीसीसीआई ने अभिषेक का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह वीडियो कॉल पर युवराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। युवराज ने अभिषेक शर्मा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। अपने पोस्ट में युवराज ने लिखा कि ‘रोम एक दिन में नहीं बना है’। इस वीडियो में अभिषेक के सफर को दिखाया गया है। युवराज सिंह जो पहले भी अभिषेक को मेंटर किया है उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की उपलब्धि को काफी गर्व वाली बात कहीं साथ ही कहा कि यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज के अभी कई और शतकों की शुरुआत है। युवराज ने वीडियो कॉल पर अभिषेक से कहा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुमने बहुत बढ़िया खेला। आप इसके हकदार हैं। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। यह तो बस शुरुआत है।”

Sourav Ganguly Birthday: जब संजय मांजरेकर ने लगाई थी नये नवेले सौरव गांगुली को फटकार, होटल में हुई थी रैगिंग!

 

युवराज सिंह ने मुझ पर काफी मेहनत की है- अभिषेक शर्मा

अभिषेक ने युवराज को उनके खेल पर किए गए काम के लिए उनको धन्यवाद कहा और कहा कि “वह भी एक बहुत ही खास पल था। मैंने कल ही उनसे बात की थी। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह बहुत खुश थे। उन्होंने कहा, यह एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें आज मुझ पर बहुत गर्व होगा। बिल्कुल मेरे परिवार की तरह। इसलिए, मैं वाकई बहुत खुश हूँ।” अभिषेक ने आगे कहा, “यह सब उनकी वजह से ही हुआ है। उन्होंने मुझ पर कड़ी मेहनत की है। दो-तीन साल से वह मुझ पर और हर चीज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं सिर्फ क्रिकेट पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह एक बड़ा क्षण है।”

 

Tags:

Abhishek SharmaIND vs ZIMIndia newsnews indiaYuvraj Singhइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT