संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), Abhishek Sharma: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही मैच में शतक लगा कर चारों ओर चर्चा में आ गए। इस शतक से वह सबसे कम पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अभिषेक ने न सिर्फ भारत के लिए मैच जिताया बल्कि अपने गुरु युवराज सिंह को गौरवान्वित किया है। मेहमान टीम ने रविवार को हरारे में पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20आई में जिम्बाब्वे पर 100 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। अभिषेक का डेब्यू मैच इतना खास नहीं रहा इस मैच में वह बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। लेकिन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने दूसरे मैच में बल्ले से अपनी असली क्षमता का प्रदर्शन किया, जब 23 वर्षीय ने 47 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली।
मैच के बाद, बीसीसीआई ने अभिषेक का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह वीडियो कॉल पर युवराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। युवराज ने अभिषेक शर्मा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। अपने पोस्ट में युवराज ने लिखा कि ‘रोम एक दिन में नहीं बना है’। इस वीडियो में अभिषेक के सफर को दिखाया गया है। युवराज सिंह जो पहले भी अभिषेक को मेंटर किया है उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की उपलब्धि को काफी गर्व वाली बात कहीं साथ ही कहा कि यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज के अभी कई और शतकों की शुरुआत है। युवराज ने वीडियो कॉल पर अभिषेक से कहा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुमने बहुत बढ़िया खेला। आप इसके हकदार हैं। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। यह तो बस शुरुआत है।”
Rome wasn’t built in a day!
Congratulations @IamAbhiSharma4 on the journey to your first International 100! Many more to come 👊💯 #AbhishekSharma #INDvsZIM pic.twitter.com/7qfZJTiqOd
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2024
अभिषेक ने युवराज को उनके खेल पर किए गए काम के लिए उनको धन्यवाद कहा और कहा कि “वह भी एक बहुत ही खास पल था। मैंने कल ही उनसे बात की थी। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह बहुत खुश थे। उन्होंने कहा, यह एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें आज मुझ पर बहुत गर्व होगा। बिल्कुल मेरे परिवार की तरह। इसलिए, मैं वाकई बहुत खुश हूँ।” अभिषेक ने आगे कहा, “यह सब उनकी वजह से ही हुआ है। उन्होंने मुझ पर कड़ी मेहनत की है। दो-तीन साल से वह मुझ पर और हर चीज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं सिर्फ क्रिकेट पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह एक बड़ा क्षण है।”
Abhishek Sharma doing Video-call to Yuvraj Singh after scoring a terrific hundred. ❤️
– The boys from Yuvi school making it big. pic.twitter.com/1UeEaMoied
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 8, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.