Hindi News / Sports / Rovman Powell On Rishabh Pant

Delhi Capitals के कप्तान Rishabh Pant ने एक बार फ़िर डाल दी इस खिलाड़ी के करियर में जान

राहुल कादियान: आईपीएल-15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम और उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब चाहे वह टीम के अंदर कोरोना के मामले हों या फिर ऋषभ का एंग्री मैन वाला अवतार, दोनों ने ही खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। लेकिन पिछले 5 मैचों में 3 जीत को देखकर […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

राहुल कादियान:

आईपीएल-15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम और उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब चाहे वह टीम के अंदर कोरोना के मामले हों या फिर ऋषभ का एंग्री मैन वाला अवतार, दोनों ने ही खूब सुर्खियां बटोरीं हैं।

‘पानी में 27 करोड़…’, फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत तो गजब फायर हुए LSG के फैंस, ‘कप्तान’ के खिलाफ छेड़ दी जंग!

लेकिन पिछले 5 मैचों में 3 जीत को देखकर लगता है कि फिलहाल तो दिल्ली के लिए सबकुछ ठीक ही है। जहां एक ओर ख़ुद कप्तान पंत ने अपने फॉर्म में वापसी का इशारा कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर उनके एक महत्वपूर्ण निर्णय ने एक खिलाड़ी का करियर भी बचा लिया है।

पावेल के करियर को फिर दी जान

 

अब तक बल्लेबाजी क्रम में अलग-अलग नंबरों पर खेलने वाले रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उन पर पांचवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर भरोसा दिखाने के लिए कहा था और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा स्थान पर उतरकर धमाकेदार पारी खेली।

पॉवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 35 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, साथ ही इस पारी के दौरान डेविड वॉर्नर के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी भी की, जिससे दिल्ली ने यह मैच 21 रन से जीता।

पॉवेल ने मचाई धूम

पॉवेल (Rovman Powell) ने मैच के बाद अपनी बातचीत में कहा कि, उन्होंने पंत से बात कि और पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में उनपर पर भरोसा दिखाने को कहा। पॉवेल को शुरुआत करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “पहली 15-20 गेंदों को समझने दें।

मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं। पहली 20 गेंदों के बाद मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करुंगा। आईपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं। मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है।

हैदराबाद के खिलाफ खेली आतिशी पारी

28 वर्षीय ऑलराउंडर पॉवेल ने आईपीएल में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की। इसके बाद वह दो मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर भेज दिया गया। जब उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया तो वह काफी निराश थे।

पॉवेल ने कहा, ‘आईपीएल के शुरू में मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था। मैंने ऋषभ के साथ बातचीत की। उन्हें बताया कि मैं आठवें नंबर पर उतरने से थोड़ा निराश था। सनराइजर्स के खिलाफ पॉवेल ने एक जीवनदान मिलने के बाद आखिरी ओवर में लंबे शॉट खेले, जिससे वॉर्नर को भी शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला।

हालांकि मैच के बाद इस पर बातचीत करते हुए पॉवेल ने बताया कि उन्होंने डेविड वॉर्नर से सिंगल लेने पर चर्चा की थी। मग़र डेविड वॉर्नर ने उन्हें कहा कि क्रिकेट इस तरह से नहीं खेला जाता, आप सिंगल की बजाय बड़े बड़े शॉट खेलने पर ज्यादा ध्यान दें।

Rishabh Pant

ये भी पढ़ें : David Warner ने Rovman Powell से कहा ‘मेरे शतक की चिंता ना करो, बड़े शॉट्स लगाने पर फोकस करो‘

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Rishabh Pant
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue