संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Joshi: अगर हम आपसे कहें कि सचिन तेंडुलकर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की ओर से खेल चुके हैं, तो आपको यकीन नहीं आएगा। लेकिन इस बात में कुछ हद तक सच है। दरअसल 1987 में मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक अभ्यास मैच चल रहा था। जिसमें पाकिस्तानी टीम में एक खिलाड़ी कम था। पाकिस्तान टीम ने भारत से फील्डिंग के लिए एक खिलाड़ी की मांग की।
तब भारत ने सचिन को बतौर फील्डर पाकिस्तान टीम में भेजा। सचिन उस समय 15 साल के थे और यह घटना उनके पहला टेस्ट खेलने से दो साल पहले की है। तब उन्होंने पाकिस्तान टीम की ड्रेस पहनकर फील्डिंग की थी। यह किस्सा सचिन तेंडुलकर ने अपनी ऑटो-बायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माई वे’ में लिखा है। जिसमें उन्होंने इमरान खान की उस टीम से सवाल किया है कि, क्या इमरान खान को यह याद है।
सचिन ने लिखा है कि उस मैच में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर लंच के बाद मैदान पर नहीं उतरे थे और पाकिस्तान टीम के लिए फील्ड पर 11 खिलाड़ियों का संकट खड़ा हो गया था। इमरान ने सचिन को लॉन्ग ऑन पर खड़ा किया। सचिन उस घटना को याद करते हुए कहते हैं कि, उसी दौरान कपिलदेव का एक कैच आया था। जिसको लपकने की मैंने भरसक कोशिश की। सचिन लिखते हैं कि, अगर मैं डीप मिडऑन पर या थोड़ा आगे खड़ा होता तो उस कैच को ज़रूर लपक लेता।
यही सचिन आगे चलकर टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने वाले क्रिकेटर रहे। इसी खिलाड़ी ने मुल्तान टेस्ट में सहवाग 309 के साथ 336 रन की पार्टनरशिप करते हुए, 194 रन की नॉटआउट पारी खेलकर मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में तीन मौकों पर (1992, 2003, 2011) में भी भारत की जीत के नायक सचिन ही साबित हुए थे। इतना ही नहीं, जब शाहिद आफरीदी ने अपने दूसरे ही वनडे में श्रीलंका के खिलाफ जब 37 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की तो उन्होंने सचिन के बल्ले से ही यह कमाल किया था। दरअसल यह बल्ला सचिन ने वकार यूनिस को भेंट किया था और आफरीदी ने वकार से यह बल्ला मांगकर इससे इतिहास रचा था।
आफरीदी ने इस पारी में कुल छह चौके और 11 छक्के लगाए थे। चलते-चलते चर्चा उन तीन खिलाड़ियों की जो भारत से भी खेले और पाकिस्तान से भी। 1947 में विभाजन के कारण यह असामान्य बात हुई। आजादी से पहले अमीर इलाही, गुल मोहम्मद और अब्दुल हफीज कारदार भारत के लिए खेले। पाकिस्तान के अलग राष्ट्र बनने के बाद, वे पाकिस्तान की टीम से खेले।
Read more: टिकट वितरण को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक, जिताऊ प्रत्याशी को ही मिला टिकट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.