इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sachin Tendulkar Posted The Video: आईपीएल का क्रेज सभी के सिर चढ़कर बोलता है। आज शाम 7.30 बजे दबई में दूसरे फेज का पहला मुकाबला मुम्बई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले ही दिग्गज क्रिकेटरों के ट्वीट आने शुरू हो गए हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने घर के पार्क क्रिकेट के शॉट लगाते हुए का वीडियो पोस्ट किया है। सचिन ने इस वीडियो में कुछ शॉट्स दिखाए हैं। उन्होंने लिखा कि क्यों न आईपीएल से पहले आपको कुछ ड्राइव्स पर ले चलूं। इसके बाद उन्होंने मस्ती भरी इमोजी भी पोस्ट की है।
How about I take you for some drives before @IPL begins? 😉#CSKvMI #CricketTwitter pic.twitter.com/tIXR3ZAbu6
![]()
Sachin Tendulkar Posted The Video
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 19, 2021
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया गया था। अभी 31 मैच और खेले जाने हैं। 140 दिन के ब्रेक के बाद यूएई में इस टूनार्मेंट को पूरा किया जाएगा।
Also Read : जानिए किस टीम ने कितनी बार जीती है IPL की ट्राफी