ADVERTISEMENT
होम / खेल / SAFF Championship 2023: पाकिस्तान के बाद नेपाल से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

SAFF Championship 2023: पाकिस्तान के बाद नेपाल से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 25, 2023, 6:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

SAFF Championship 2023: पाकिस्तान के बाद नेपाल से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

SAFF Championship

इंडिया न्यूज (India News), (SAFF Championship 2023) सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रर्दशन कर रही है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया। वहीं अपने दूसरे मैच में नेपाल को शनिवार को 2-0 से हारा कर सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम के प्रर्दशन के साथ एक और चीज चर्चा में है वो है भारतीय टीम को अपने विपक्षी टीम सो विवाद। भारत ने अभी तक चैंपियनशिप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में विवाद देखने को मिला है।

पहले मैच में भारतीय कोच को मिला रेड कार्ड

भारत के पहले मैच में कोच स्टिमैक पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ गए थे। जिसके बाद उन्हे रेड कार्ड दिया गया था। और उन पर एक मैच का बैन लगा था। जिसके वजह से नेपाल के खिलाफ मैच में स्टिमैक टीम इंडिया की कमान संभालते नजर नहीं आए। वहीं पाकिस्तान के मैनेजर को यलो कार्ड मिला था। मैच में पाकिस्तान को दो खिलाड़ीयों को भी यलो कार्ड दिया गया था।

भारतीय खिलाड़ी नेपाल के खिलाड़ियों से उलझे

वहीं, दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी नेपाल के खिलाड़ियों से उलझ गए। भारत और नेपाल के बीच मैच के 64वें मिनट में राहुल भेके और बिमल घरती मागर के बीच बहस हो गई। दोनों फुटबॉलर मैच में एक साथ गेंद पर हेडर के लिए गए और इसके बाद, भेके ने मागर पर हमला किया और उन्हें थोड़ा धक्का दिया। इस घटना पर दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आईं क्योंकि सभी खिलाड़ी इस बहस में शामिल हो गए। अंत में रेफरी को हस्तक्षेप करना पड़ा और कुछ देर बाद स्थिति सुलझी और मैच दोबारा शुरू हुआ।

 

27 जून को कुवैत से भिड़ेगी भारतीय टीम 

ग्रुप ए में भारत और कुवैत ने दो मैच में दो जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं और दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अपने आखिरी लीग मैच में दोनों टीमें 27 जून को आमने-सामने होंगी और इस ग्रुप का विजेता तय होगा। कुवैत ने पहले मैच में नेपाल को हराने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

यह भी पढ़ें-

 

Tags:

Football Hindi Newsfootball news in hindiind vs nepind vs pakindian football teamsaff championshipSports news in hindiSunil Chhetri

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT