इंडिया न्यूज (India News), (SAFF Championship 2023): सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में लेबनान ने भूटान के 4-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ लेबनान सेमीफाइनल के और नजदीक पहुंच गया। वहीं भूटान चैंपियनशिप से बाहर हो गई है। बता दे टीम बी ग्रुप में छह अंक के साथ शीर्ष पर है और अभी उसे 28 जून को मालदीव के खिलाफ मैच खेलना है। बांग्लादेश और मालदीव के 3-3 अंक हैं। वे भी अभी सेमीफाइनल के होड़ में शामिल हैं।
मोहम्मद सादेक ने किया मैच का पहला गोल
लेबनान के लिए मोहम्मद सादेक ने 11वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। अली अल हज ने 23वें मिनट में लेबनान ने दूसरा गोल किया। लेबनान के लिए तिसरा गोल 35वें मिनट में खलील बदर ने किया। मेहदी ने 43वें मिनट में लेबनान के लिए चौथा गोल किया। भूटान के लिए पहला और आखिरी गोल गिल्टशेन ने 79वें मिनट में किया।
68 प्रतिशत पोजेशन लेबनान के पास
पोजेशन कि बात करें तो 68 प्रतिशत पोजेशन लेबनान के पास था। वहीं 32 प्रतिशत पोजेशन भूटान के पास रहा। पूरे मैच में 36 शॉट लगाए गए। जिसमें 26 शॉट लेबनान के तरफ से आया। वहीं 10 शॉट भूटान के तरफ से आया।
यह भी पढ़ें-
- Saff Championship 2023: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, नेपाल को 2-0 से हराया
- SAFF Championship 2023: भारत ने की जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 4-0 से हराया
- SAFF Championship 2023: पाकिस्तान के बाद नेपाल से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा मामला