India News (इंडिया न्यूज), Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्स्टस को मैदान में उतारा था, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही बल्ले से कहर बरपा दिया। कॉन्स्टस ने इस सीरीज के सबसे सफल और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर हमला बोला । उन्होंने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन ठोक दिए, जो उनके टेस्ट करियर का अब तक का सबसे महंगा ओवर है। इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह के खिलाफ दो छक्के भी लगाए। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ छक्के लगाने वाले वे सातवें और दो छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
सैम कॉन्स्टस ने शुरू से ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने शुरुआती कुछ ओवरों में रैंप शॉट खेलने की कोशिश की और बता दिया कि वे इस मैच में किस मूड में उतरे हैं। बुमराह के शुरुआती 3 ओवरों में फेल होने के बावजूद कॉन्स्टस नहीं रुके। पारी के 7वें ओवर के दौरान उन्होंने फिर से बुमराह के खिलाफ रिवर्स शॉट के जरिए थर्ड मैन पर छक्का लगाया। टेस्ट क्रिकेट में 3 साल और 4483 गेंदों के लंबे अंतराल के बाद बुमराह के खिलाफ यह पहला छक्का था। इस ओवर में कॉन्स्टस ने 2 चौके भी लगाए और 14 रन बनाए। हालांकि, उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका।
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास
कॉन्स्टस ने इस ओवर में 2 चौके भी लगाए और 14 रन बनाए। हालांकि, उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका। जब बुमराह 11वां ओवर लेकर आए तो कॉन्स्टस ने एक बार फिर उन पर आक्रमण किया। इस बार उन्होंने 2 चौके, 1 छक्का और दो दोहरे की मदद से 18 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का यह सबसे महंगा ओवर था। आज तक उन्होंने इतने रन कभी नहीं दिए थे। यानी इसके साथ ही कॉन्स्टस बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह ने अपने पहले स्पेल में 6 ओवर फेंके और 6.30 की इकॉनमी से 38 रन दिए। यह इस सीरीज में उनका अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।
These Indians can’t save themselves from the 19-year-old young star Sam Konstas, and talking about Feb 23, 2025… Imagine Fakhar Zaman and Saim, what will they do to them! It’s going to be a nightmare for India! https://t.co/AzyhC8ZPdS pic.twitter.com/U94zD75ngY
— Dx (@dx_mohsin_01) December 26, 2024
सैम कॉन्स्टस ने इस मैच में डेब्यू किया। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले मैच में ही शानदार पारी खेली और सिर्फ 52 गेंदों पर 50 रन बनाए। कॉन्स्टस ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया। हालांकि कॉन्स्टस ने कहा कि वे आगे भी बुमराह पर अटैक करते रहेंगे।