Live
Search
Home > क्रिकेट > Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, 21 साल की उम्र में बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shafali Verma: शेफाली वर्मा ने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, 21 साल की उम्र में बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shafali Verma World Record: भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 79 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह वर्ल्ड क्रिकेट में 22 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 27, 2025 10:52:11 IST

Shafali Verma World Record: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार को तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इसके अलावा इस मुकाबले में भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान शेफाली ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के बाद शेफाली वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने लूसी बार्नेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 22 साल की उम्र से पहले टी20 इंटरनेशनल में 12 50+ स्कोर बनाए थे.

इसके अलावा शेफाली टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही शेफाली अपनी साथी जेमिमा रोड्रिग्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अक्टूबर, 2022 में सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी.

इस सीरीज में शेफाली का दमदार प्रदर्शन

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में अपना दबदबा दिखाया है. भारत की ओर से शेफाली वर्मा इस सीरीज में 2 अर्धशतक लगा चुकी हैं. उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे टी20 मैच में शेफाली ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद शेफाली ने तीसरे टी20 में 79 रनों की नाबाद पारी खेली है.

महिला T20I में 22 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • 13 – शेफाली वर्मा (IND-W)*
  • 12 – लूसी बार्नेट (IOM-W)
  • 12 – तीर्था सतीश (UAE-W)
  • 10 – स्टेफनी टेलर (WI-W)
  • 10 – गैबी लुईस (IRE-W)

कैसा रहा मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी. भारत की सलामी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, तीसरे नंबर पर उतरी जेमिमा भी सिर्फ 9 रन ही बन सकीं. हालांकि मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने उतरी स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा दूसरे छोर पर टिकी रहीं. उन्होंने 42 गेंदों पर 79 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. कप्तान कौर ने इस मुकाबले में नाबाद 21 रनों की पारी खेली. भारत ने यह मुकाबला 13.2 ओवरों में 8 विकेट से जीत लिया.

MORE NEWS