संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor on Team India Selection: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी और 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों फॉर्मेट के लिए टीम सेलेक्शन हो चुका है। बता दें कि रोहित और विराट को भी वनडे के लिए चुना गया है जबकि दोनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर काफी नाराज दिखाई दिए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
कांग्रेस लोकसभा सांसद क्रिकेट के काफी बड़े फैन है और वो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम में होने वाले बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया भी जताते रहते हैं। बता दें कि श्रीलंका में दो फॉर्मेट के मुकाबले होने हैं। पहला- टी20 सीरीज जो 27 से 30 जुलाई के बीच होगा। दूसरा- वनडे सीरीज जो कि 2 से 7 अगस्त के बीच खेला जाएगा। दोनों ही फॉर्मेट तीन दिवसीय होने वाले हैं। गौतम गंभीर भी अपने कोच पद का भार इसी सीरीज से संभालने जा रहे हैं। साथ ही वो भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उतर गए हैं। रोहित और विराट को रेस्ट से वापस बुलाकर वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा गया है।
Interesting squad selection for India’s tour of Sri Lanka later this month. @IamSanjuSamson, who hit a century in his last ODI, has not been picked for ODIs, while @IamAbhiSharma4, who hit a T20I century in the #INDvZIM series, has not been picked at all. Rarely has success in… pic.twitter.com/PJU5JxSOx2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 18, 2024
इस बीच शशि थरूर ने एक्स के माध्यम से नाराजगी जताई कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन जैसे अच्छे खिलाड़ियों का चयन क्यों नहीं किया गया। इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। उनके द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्वीट पर आप भी एक नजर डालिए। उनका कहना है कि नए खिलाड़ियों को मौका दो और जो अपना बेस्ट दे रहे हैं उनका चयनित होना जरूरी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.