संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Team india के अगले सुपरस्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) का आज 22वां जन्मदिन है। बर्थडे के मौके पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने तरीके से इस उदयमान क्रिकेटर को विश कर रहे हैं। इस बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी मजेदार अंदाज में शुभमन को हैप्पी बर्थडे कहा। इंस्टाग्राम पर शुभमन ने दो तस्वीरें शेयर की। जिसका कैप्शन कुछ ऐसा था कि शुभी मैंने सच में तुम्हारे साथ शूटिंग को खूब एन्जॉय किया। लेकिन उसी वक्त मुझे यह एहसास हुआ कि ये तुम तो नहीं। ये तो तुम्हारा बॉडी डबल (हूबहू दिखने वाला शख्स) है। बालों का कलर बहुत अच्छा है ब्रो। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं। दरअसल, युवी ने शुभमन के नए लुक के मजे लिए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बालों का अजीबोगरीब रंग में रंगा हुआ है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि युवराज सिंह और शुभमन गिल की दोस्ती काफी गहरी है। शुभमन, युवी पा को अपना बड़ा भाई मानते हैं। युवराज (Yuvraj) भी इस युवा बल्लेबाज को अपने छोटे भाई की ही तरह प्यार करते हैं। दोनों पंजाब से ही आते हैं। युवराज बतौर मेन्टॉर शुभमन को गाइड कर रहे हैं। खेल की बारीकी समझाते हैं। अपने अंडर ट्रेनिंग करवाते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे शुभमन गिल ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए भी सभी को प्रभावित किया, जिसके चलते भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाई। आठ टेस्ट और तीन वनडे खेल चुका यह युवा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम का हिस्सा था, लेकिन चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब फिट होकर आईपीएल में दोबारा धमाल मचाने को तैयार हैं। कोरोना की वजह से अधर में लटके 14वें सीजन का दूसरा स्टेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.