India News (इंडिया न्यूज), Siraj vs Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में पिंक बॉल फॉर्मेट में खेला गया।जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। वहीं इस मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड से भिड़ गए थे। ग्राउंड पर हुई इस घटना के बाद ट्रैविस हेड ने सफाई दी थी, लेकिन हेड ने जो भी कहा उसे सिराज ने झूठ बताया था। अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी सच और झूठ के इस खेल में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम की परवाह नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी टीम की परवाह है। साथ ही उन्होंने इस मामले में ट्रैविस हेड का पक्ष लिया है।
पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईमानदारी से कहूं तो भारत जो चाहे कर सकता है। मुझे अपनी टीम की चिंता है और मेरा मानना है कि एडिलेड टेस्ट के दौरान हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार काफी अच्छा था। ट्रैविस हेड टीम के उपकप्तान हैं, काफी अनुभवी हैं और अपना पक्ष खुद पेश करने में सक्षम हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने व्यवहार की आक्रामकता का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस आक्रामकता से उन्हें मैच के दौरान प्रेरित करने में मदद मिलती है। लेकिन साथ ही उन्होंने खेल भावना बनाए रखने की भी बात कही।
Siraj vs Head: नहीं खत्म हो रहा सिराज-हेड विवाद
बता दें कि एडिलेड टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी लगातार विकेट खो रहा था, लेकिन ट्रैविस हेड की 140 रनों की पारी ने भारत को जीत से दूर धकेल दिया। ऐसे में जब सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड किया तो उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को सेंड-ऑफ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं मैच खत्म होने के बाद हेड ने कहा कि वह ‘वेल बॉल्ड’ कह रहे थे। लेकिन सिराज ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया।
दरअसल, जब सिराज ने अपना पक्ष रखा तो उन्होंने साफ कहा कि देखने पर साफ पता चलता है कि हेड ने ‘वेल बॉल्ड’ नहीं कहा था। भारतीय गेंदबाज ने बातचीत में ट्रैविस हेड को झूठा कह दिया था। यहीं से मामला और भी गरमा गया। इस घटना के लिए हेड और सिराज पर एक-एक डिमेरिट प्वाइंट और मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
सचिन की बल्लेबाजी पर सवाल उठाना कांबली को पड़ गया महंगा? तबाह हो गया करियर!