Hindi News / Sports / Sourav Gangulys Daughter Sana Ganguly Road Accident Her Car Was Hit By A Bus On Diamond Harbor Road In Kolkat

सौरव गांगुली की बेटी का हुआ एक्सिडेंट, सना की कार का बस ड्राइवर ने किया ये हाल, जानें क्या है हेल्थ अपडेट

Sana Ganguly: सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली के साथ शुक्रवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। दरअसल कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sana Ganguly: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय  टीम के रह चुके दादा यानि सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली के साथ शुक्रवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। दरअसल कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस नहीं रुकी और ड्राइवर बस को चलाता रहा, लेकिन कार के ड्राइवर ने बस का पीछा किया और साखर बाजार के पास उसे रोक लिया। अच्छी बात यह है कि सना गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर है।

पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहाला चौरास्ता इलाके में जब बस ने उनकी कार को टक्कर मारी, उस वक्त सना गांगुली कार में ड्राइवर के बगल में बैठी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। टक्कर की वजह से उनकी कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।

धोनी की चाल रोहित बेहाल… ‘हिटमैन’ की ये कैसी शुरुआत? धांसू रिकॉर्ड के साथ करवा ली बेइज्जती!

Sourav Ganguly Daughter Sana Ganguly Car Accident

अनजाने में बन गया मौत का रसायन…चारों तरफ फैल गई मौत की आग, जिंदा लील गई 6 इंसानों की जिंदगी

ये है सना गांगुली की पहचान

सौरव गांगुली और उनकी पत्नी मशहूर ओडिसी डांसर डोना की इकलौती संतान सना गांगुली ने कोलकाता के लोरेटो हाउस से अपनी शिक्षा शुरू की और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की। ​​लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह फिलहाल लंदन स्थित बुटीक कंसल्टिंग फर्म INNOVERV में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उनके अनुभव के कारण उन्हें सामाजिक उद्यमिता पर केन्द्रित छात्र-नेतृत्व वाले संगठन इनेक्टस में पूर्णकालिक पद भी मिला।

Delhi Assembly Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट जारी! अरविंद केजरीवाल को देंगे ये नेता टक्कर

पहले भी चर्चा में रही हैं सना 

सना गांगुली ने प्राइसवाटर हाउस कूपर्स में भी इंटर्नशिप की है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर सेवा नेटवर्क है। इनोवर में अपनी वर्तमान भूमिका से पहले, उन्होंने डेलॉइट में इंटर्नशिप की थी। पिछले साल अगस्त में, सौरव, डोना और सना गांगुली ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में आयोजित एक कैंडललाइट मार्च में भाग लिया था।

Tags:

Road accidentSana GangulySourav Ganguly Daughter Sana Ganguly
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue