India News(इंडिया न्यूज), IND vs SA ODI 2023 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (19 दिसंबर) को गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 46.2ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 211रन बनाए। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 50 ओवर में 212 रन बनाने होगें।
भारत की खराब शुरुवात
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुवात खराब रही। भारत के ओपनर गायकवाड़ दूसरे वनडे में भी कुछ खास नही कर सके और पहली ओवर की दूसरी गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाया। उन्होने 83 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने 56 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 20 रन नहीं बना सका।
नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट किया अपने नाम
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट अपने नाम किया। लिजाद विलियम्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। ब्यूरेन हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।