संबंधित खबरें
पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा
13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
सरोजनी मार्केट के भाव में भी नहीं बिका भारतीय क्रिकेट का ‘शोएब अख्तर’, जब हुआ था डेब्यू तो उनकी रफ्तार की पूरी दुनिया हो गई थी कायल
मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय शाह ने दी ये बड़ी खुशखबरी
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
आईपीएल के 16वें सीजन के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 144 रन बनाए हैं। अब हैदराबाद को जीत के लिए 145 रन की जरुरत है। बता दे हैदराबाद पिछला दो मैच हार चुकी है, जबकि दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की थी। दिल्ली इस मैच में काफी बदलाव के साथ उतरी थी। पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था। हालांकि, उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आए वह भी कुछ खास नहीं कर सके।
Innings Break!
3⃣ wickets for @Sundarwashi5
2⃣ wickets for @BhuviOfficial @SunRisers restrict @DelhiCapitals 144/9.The #SRH chase to begin 🔜!
Scorecard ▶️ https://t.co/ia1GLIX1Py #TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/bH7dsyRDza
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
दिल्ली की शुरुआत रही बेहद खराब
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। सॉल्ट बिना खाता खोले ही अपना विकेट भुवनेश्वर के हाथों गवां दिए। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। मिचेल को टी नटराजन ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। मार्श 15 गेंदों में पांच चौके की मदद से 25 रन बना सके।
वॉशिंगटन सुंदर ने की घातक गेंदबाजी
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। आठवें ओवर में उन्होंने तीन विकेट झटके। सबसे पहले सुंदर ने वॉर्नर को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। वह 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बना सके। इसके बाद सरफराज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने भुवनेश्वर को कैच थमाया। सरफराज नौ गेंदों में 10 रन बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अमन हकीम खान भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। सुंदर ने उन्हें अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। अमन चार रन बना सके।
.@Sundarwashi5 put on a fine show with the ball & was our top performer from the first innings of the #SRHvDC clash 👌 👌 @SunRisers
Here's his bowling summary 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIX1Py #TATAIPL pic.twitter.com/SpDT9sQB26
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
हैदराबाद के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। टी नटराजन ने तीन ओवर में 21 रन दिए और मिचेल मार्श का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
जानें कब गिरा किसका विकेट
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: नीतीश रेड्डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.