Hindi News / Sports / Srh Vs Lsg They Were Going To Score 300 Runs But In The Third Over Itself Shardul Thakur Gave Such A Blow Kavya Marans Face Fell

300 बनाने चले थे, तीसरे ओवर में ही शार्दुल ठाकुर ने दिया ऐसा झटका… लटक गया काव्या मारन का चेहरा

सभी को लग रहा था कि एक बार फिर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई करेगी। लेकिन हुआ इसके उलट और हैदराबाद की टीम तीसरे ओवर में ही मुश्किल में पड़ गई, जिसके बाद उनकी टीम की मालकिन काव्या मारन का मुंह उतर गया।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम को अपने घर में पहले बल्लेबाजी करने देना काफी जोखिम भरा सौदा हो सकता था। सभी को लग रहा था कि एक बार फिर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई करेगी। लेकिन हुआ इसके उलट और हैदराबाद की टीम तीसरे ओवर में ही मुश्किल में पड़ गई, जिसके बाद उनकी टीम की मालकिन काव्या मारन का मुंह उतर गया।

अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका, लिया ऐसा फैसला, एक बार में ही हजारों भारतीयों का सपना हुआ चूर-चूर

हैदराबाद की हालत खराब

मैच में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने पहला स्पेल शुरू किया। शार्दुल ने पहले ही ओवर से अभिषेक और हेड को बांधे रखा। जैसे ही वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए, उन्होंने सबसे पहले अभिषेक शर्मा को निपटाया। अभिषेक सिर्फ 6 रन ही बना सके। शार्दुल यहीं नहीं रुके और अगली ही गेंद पर उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी आउट कर दिया। इससे हैदराबाद को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे।

30 लाख में खरीदे गए इस खिलाड़ी ने IPL में अपने बल्लेबाजी से मचाई तबाही, जलवा देख दंग रह गए दिग्गज

काव्या मारन का लटक गया मुंह

हैदराबाद ने 15 रन के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। इससे टीम की मालकिन काव्या मारन पूरी तरह निराश हो गईं। पिछले मैच में अपने बल्लेबाजों के खतरनाक खेल पर खुशी से उछलने वाली काव्या इस मैच की शुरुआत से ही परेशान दिखीं। उनके रिएक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

क्लर्क पर आरटीआई कार्यकर्ता से काम के बदले 15000 रिश्वत लेने का आरोप, डीसी ने क्लर्क को तलब किया

Tags:

kavya maransrh vs lsg
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue