ADVERTISEMENT
होम / खेल / 35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, आकड़े देख विराट कोहली को आ जाएगी शर्म

35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, आकड़े देख विराट कोहली को आ जाएगी शर्म

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 29, 2025, 8:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, आकड़े देख विराट कोहली को आ जाएगी शर्म

Steve Smith Sri Lanka vs Australia 1st Test

India News (इंडिया न्यूज), Steve Smith Sri Lanka vs Australia 1st Test:  श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 330 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मिथ ने शतक जड़ा। बदले में उन्होंने टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ और ख्वाजा नाबाद पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने 188 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बनाए। स्मिथ की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने ख्वाजा के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की। ख्वाजा ओपनिंग करने आए। उन्होंने 210 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 147 रन बनाए। ख्वाजा ने इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।

स्मिथ ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

स्मिथ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाए हैं। जबकि स्मिथ ने 115 मैचों में 35 शतक लगाए हैं। स्मिथ ने 10,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने टेस्ट में 10103 रन बनाए हैं।

भोपाल ‘हॉन्टेड हवालात’: 20 साल बाद सौरभ शर्मा को रखा उसी जगह,क्या फिर होगी कोई अनहोनी?

बढ़ीं श्रीलंका की मुश्किलें 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले पाए। ट्रैविस हेड 57 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने स्थिति पर पूर्ण विराम लगा दिया। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया।

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स नॉमिनेशन्स लिस्ट हुई जारी, अनन्या पांडे का जलवा, छाई पंचायत वेब सीरीज

Tags:

Steve Smith Sri Lanka vs Australia 1st Test

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT