Hindi News / Sports / Such An Expensive Divorce Even Virat Rohits Total Assets Fell Short This Player Gave Crores Of Rupees As Alimony To His Wife

Most Expensive Divorce in Cricket: इतना महंगा तलाक! विराट-रोहित की कुल संपत्ति भी कम पड़ गई, इस खिलाड़ी ने पत्नी को दी करोड़ों की एलिमनी!

Most Expensive Divorce in Cricket: खेल जगत का सबसे महंगा तलाक! एक खिलाड़ी ने पत्नी को दी इतनी एलिमनी, विराट-रोहित की कुल संपत्ति भी पड़ी फीकी आइए बताते है आपको क्या है पूरी कहानी।

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Most Expensive Divorce in Cricket:भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक पर आज यानी गुरुवार, 20 मार्च को फैमिली कोर्ट की मुहर लग सकती है। लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद अब दोनों की राहें अलग होने जा रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है 4.75 करोड़ की एलिमनी पर बनी सहमति। खबरों के मुताबिक, चहल पहले ही इस रकम का आधा हिस्सा धनश्री को दे चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि एलिमनी की रकम 60 करोड़ तक हो सकती है, लेकिन असली आंकड़ा इससे कहीं कम निकला।

खेल जगत का सबसे महंगा तलाक

Eden Gardens Weather Today: आज से शुरू होगा IPL, आपस में भिड़ेंगी KKR और RCB की टीम, मैच से पहले यहां जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

Most Expensive Divorce in cricket

हालांकि, चहल और धनश्री का यह सेटलमेंट खेल जगत के सबसे महंगे तलाक से काफी दूर है। खेल जगत का सबसे महंगा तलाक अब भी अमेरिकी बास्केटबॉल लीजेंड माइकल जॉर्डन के नाम है। माइकल जॉर्डन ने अपनी पत्नी जुआनिता वैनॉय को तलाक के बाद करीब 1,450 करोड़ रुपए (168 मिलियन डॉलर) की भारी-भरकम रकम दी थी। ये रकम इतनी बड़ी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कुल संपत्ति मिलाकर भी इसके आसपास नहीं पहुंचती। विराट कोहली की नेटवर्थ जहां करीब 1,050 करोड़ है, वहीं रोहित शर्मा की कुल संपत्ति करीब 220 करोड़ के आसपास है।

Success Story of failure:10th में 93% के बाद JEE-NEET में फेल, फिर भी दुनिया के टॉप इंस्टिट्यूट में मिला एडमिशन, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

खेल जगत के हाई-प्रोफाइल तलाक

खेल जगत के अन्य हाई-प्रोफाइल तलाक की बात करें तो टेनिस स्टार आंद्रे अगासी ने अपनी पूर्व पत्नी ब्रुक शील्ड्स को तलाक के बाद 1,124 करोड़ रुपए की एलिमनी दी थी। वहीं, दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने अपनी पत्नी एलिन नॉर्डेग्रेन को तलाक के बाद 860 करोड़ रुपए चुकाए थे। टाइगर वुड्स का यह तलाक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से हुआ था, जिसके चलते उनकी ब्रांड वैल्यू पर भी असर पड़ा था।

युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक भले ही खेल जगत के सबसे महंगे तलाक की लिस्ट में शामिल न हो, लेकिन भारतीय खेल जगत के बड़े नामों में इसकी चर्चा जरूर होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस फैसले के बाद चहल और धनश्री की निजी जिंदगी किस राह पर आगे बढ़ती है।

Tags:

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue