Hindi News / Sports / Sundar Reddy Dashed Australia Hopes Nitish Kumar Reddy At Number Eight Created History By Scoring A Century Saved India Sinking Boat

सुंदर-रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फेरा पानी, आठवें नंबर पर नितीश ने शतक लगाकर रच दिया इतिहास, भारत की डूबती नैया को लगाया किनारा

IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने अब तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी कंगारुओं से 116 रन पीछे है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अब निर्णायक मोड़ आ गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा अपना विकेट फेंक कर चले गए, फिर भारतीय पारी को वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने संभाले रखा।

तीसरे दिन का खेल खत्म

बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने अब तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी कंगारुओं से 116 रन पीछे है। स्टंप्स के समय नीतीश कुमार रेड्डी 105 रन और मोहम्मद सिराज 02 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने अब तक 3-3 विकेट लिए हैं। नाथन लियोन को दो सफलता मिली।

Video: वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni के लिए मजे, फैंस में मची खलबली, वायरल हो रहा वीडियो

Nitish Kumar Reddy (नीतीश कुमार रेड्डी ने लगाया शानदार शतक)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनी मददगार

नितीश रेड्डी ने जड़ा शानदार शतक

नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा है। नितीश का शतक ऐसे समय में आया जब टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने के लिए संघर्ष कर रही थी। उन्होंने 172 गेंदों में अपना शतक बनाया और इस शानदार पारी में 10 चौके और एक छक्का भी लगाया। नितीश रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। नितीश ने यह कारनामा 21 साल 216 दिन की उम्र में किया है। नितीश रेड्डी से कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं। 

शतक लगाते ही रचा ये कीर्तिमान

सचिन ने जनवरी 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में सिडनी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक लगाया था। उसके ठीक 30 दिन बाद सचिन ने पर्थ में खेलते हुए एक और शतक लगाया था। वहीं, ऋषभ पंत ने 2019 में महज 21 साल 92 दिन की उम्र में सिडनी में शतक लगाया था। उनके बाद अब नितीश रेड्डी का नाम इस लिस्ट में गिना जाएगा। इसके साथ ही नितीश रेड्डी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऐतिहासिक करियर में भारत के लिए 8वें नंबर पर खेलते हुए कुल 4 शतक जड़े हैं। नंबर-8 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम है, जिन्होंने इस पोजिशन पर खेलते हुए 5 शतक जड़े थे।

नितीश रेड्डी और सुंदर भारत की बचाई लाज

नितीश रेड्डी उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत ने 191 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया था। उस समय टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 84 रनों की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा भी जल्द ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद नितीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर जो 127 रनों की साझेदारी की, उसने टीम इंडिया को हार की स्थिति से उबारकर उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां से वह मैच जीतने के बारे में सोच सकती है। आपको बता दें कि, नितीश इस सीरीज में फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

इस तरह से कर रहे हैं खजुर का सेवन तो हो जाएं सावधान, नही जानते सही तरीका तो हो सकते हैं गलतफहमी का शिकार!

Tags:

ind vs aus live scorenitish reddywashington sundar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue