इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T10 League 35 Runs in One Over : क्रिकेट के एक मुकाबले में नया रिकॉर्ड बन गया। एक बल्लेबाज ने एक ओवर में 35 रन ठोक दिए। यह मैच अबुधाबी में खेला जा रहा था। टी-10 सीरीज के मुकाबले में लियाम लिविंगस्टन ने यह कारनाम किया । इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 2 चौके और चार छक्के जड़ दिए। T10 League 35 Runs in One Over
यह अबुधाबी की पारी के 9वें ओवर में हुआ। इस ओवर में लिविंगस्टन के बल्ले से 32 रन निकले तो 3 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए। यह ओवर गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने करवा रहे थे। लियाम ने ओवर की पहली दो गेंद पर चौके और आखिरी 4 गेंद पर 4 छक्के जड़े। इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह मैच शनिवार को अबुधाबी और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी की टीम ने 10 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 रन ठोक दिए। अबुधाबी की तरफ से लिविंगस्टन ने सबसे ज्यादा 23 गेंद पर 68 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 111 रन ही बना पाई। नॉर्दन वॉरयर्स यह मुकाबला 21 रन से हार गई।
इस मैच से पहले इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज लिविंगस्टन टी20 विश्व कप में भी धमाल कर चुके हैं। लिविंगस्टन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टी20 विश्व कप 2021 का सबसे लंबा छक्का जड़ा था। इसी मैच में कगिसो रबाडा ने हैट्रिक ली थी। लिविंगस्टन ने यह छक्का रबाडा को लगाया था।
पारी के 16वें ओवर में लिविंगस्टन ने कगिसो रबाडा की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ हवाई शॉट खेला। यह गेंद सीधे स्टेडियम से बाहर जा गिरी। यह छक्का 112 मीटर लंबा था। इतना ही नहीं उन्होंने अगली दो गेंद पर भी रबाडा को दो छक्के मारे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…