T20 WC Squad Review: गावस्कर-हरभजन ने क्या दी टीम इंडिया को रेटिंग? सिलेक्टर्स से खुश‌ या नाखुश? ईशान-रिंकू पर क्या कहा दिग्गजों ने?

Sunil Gavaskar: पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर अपनी राय साझा की. ईशान किशन और रिंकू सिंह पर भी बोले दिग्गज. पढ़ें क्या कहा उन्होंने?

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर अपने विचार साझा किए. गावस्कर ने फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के टीम में लौटने का समर्थन किया, जबकि गिल को बाहर करने के फैसले के पीछे की वजहों को समझाया. हरभजन ने सिलेक्शन कमिटी की तारीफ करते हुए कहा कि शुभमन गिल का बाहर होना कठिन था, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति के लिहाज से सही फैसला था.

ईशान इन गिल आउट

नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को रिंकू सिंह के साथ टीम में वापस शामिल किया, जबकि टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को T20 फॉर्मेट में कमजोर प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर रखा.

किशन, जो फिटनेस और उपलब्धता की समस्याओं के कारण साल के ज़्यादातर समय टीम से बाहर थे, ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और एक शानदार शतक लगाकर झारखंड को खिताब दिलाया.

गावस्कर की राय

JioStar के एक्सपर्ट गावस्कर ने कहा, ‘जब आप किसी को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखते हैं, तो आप उसे चुनते हैं. ईशान किशन पहले भी टीम में रह चुके हैं और दिखा चुके हैं कि वह ऐसा कर सकते हैं. यह एक बड़ा प्लस पॉइंट है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि टीम में चुने जाने का आधार सिर्फ IPL नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल होना भी होना चाहिए.

‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. वह कुछ सालों तक टीम से बाहर थे, लेकिन उन्होंने अपनी स्टेट टीम झारखंड को खिताब दिलाकर शानदार वापसी की.’

गिल पर टिप्पणी

गावस्कर ने गिल को टीम से बाहर किए जाने को हैरानी भरा बताया, लेकिन कहा कि शायद फॉर्म और टच की कमी उनके खिलाफ गई. ‘यह हैरानी की बात है. वह एक क्लासिक, क्वालिटी बैटर हैं, जिनका 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद शानदार सीज़न रहा था. हां, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ मैचों में संघर्ष किया. लेकिन क्लास परमानेंट होती है, और फॉर्म टेम्पररी.’

‘वह लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे थे और लय में नहीं थे. जब आप T20 क्रिकेट में लय में नहीं होते हैं, जहां आपको शुरू से ही अटैक करना होता है, तो यह मुश्किल होता है.’

‘उनका नेचुरल गेम ज़्यादातर टेस्ट क्रिकेट के लिए है, ज़मीन पर खेलकर. T20 में ज़रूरी शॉट्स उनके लिए इतनी आसानी से नहीं आते. लेकिन वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हमने यह IPL में देखा है, इसलिए उनके लिए T20 नया नहीं है. शायद फॉर्म और टच की कमी उनके खिलाफ गई.’

गावस्कर ने कहा कि उन्हें जितेश शर्मा के लिए बुरा लगा जो टीम में जगह नहीं बना पाए. ‘उसने (जितेश) कुछ गलत नहीं किया. उसे जितने भी मौके मिले, वह बहुत अच्छा विकेटकीपर था, और धोनी के बाद, वह शायद स्टंप्स के पीछे से DRS कॉल में कप्तान की मदद करने में सबसे अच्छा था. यह उसके लिए मुश्किल है, लेकिन वह जवान है. उसे बस घरेलू क्रिकेट में वापस जाकर अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा.’

हरभजन की राय

हरभजन ने सही फैसला लेने के लिए सिलेक्शन कमिटी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और मैनेजमेंट को 10 में से 10 नंबर देता हूं. शुभमन गिल को टीम से बाहर करना मुश्किल रहा होगा, लेकिन T20s में यह उसके लिए अंत नहीं है.’

‘टीम कॉम्बिनेशन पहली प्राथमिकता थी. मैं बहुत खुश हूं कि रिंकू सिंह टीम में है, और ईशान किशन भी वापस आ गया है. हमने उसके टीम में होने की बात की थी, और उसे जगह मिल गई. वह अच्छी फॉर्म में है.’

‘उन्होंने जितेश शर्मा को इसलिए नहीं लिया क्योंकि उनके पास नंबर 7 या 8 के लिए पहले से ही काफी बल्लेबाज हैं. गिल के बाहर होने से, आपको टॉप पर एक पावरफुल हिटर चाहिए जो विकेटकीपिंग भी कर सके, इसलिए ये दो बदलाव अच्छे हैं. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाना बहुत अच्छा फैसला है. कुल मिलाकर, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छा खेलेगी और कप जीतेगी.’

शुभमन गिल पर विचार

उन्होंने कहा कि गिल को टीम से बाहर होने की बात को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य में बेहतर करने के लिए काम करना चाहिए. ‘गिल के बाहर होने से वह कम खिलाड़ी नहीं बन जाता. हम किसी भी फॉर्मेट में उसकी क्वालिटी जानते हैं. वह बहुत अच्छी तरह से तैयार खिलाड़ी है. जब वह खेलता है, तो वह दूसरों को पीछे छोड़ सकता है. यह उसके लिए अंत नहीं है. एक खिलाड़ी को यह झटका लगेगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट या अजीत अगरकर उससे बात करेंगे.’

‘यह उसके लिए एक छोटा सा झटका है, लेकिन वह इससे सबक लेगा. वह एक समझदार कप्तान और खिलाड़ी है. उसे इसे और बेहतर बनने के लिए मोटिवेशन के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए. अगर मैं उससे कह पाता, तो मैं कहता कि यह उसके लिए कुछ बड़े की शुरुआत है.’

Mohd. Sharim Ansari

Recent Posts

UK–Schengen Visa Alert: VFS Global का दिल्ली वीजा सेंटर होगा शिफ्ट, देखें नया पता

UK–Schengen Visa Alert: VFS Global  वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…

Last Updated: January 11, 2026 23:35:49 IST

GG vs DC: रोमांचक मैच में जीती गुजरात जायंट्स, दिल्ली की लगातार दूसरी हार, सोफी डिवाइन ने ठोके 95 रन

Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…

Last Updated: January 11, 2026 23:24:54 IST

पुजारी पति ने बनाया इंस्पेक्टर, फिर उसी से आने लगी “शर्म”, लगाई तलाक की अर्जी

पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…

Last Updated: January 11, 2026 23:13:08 IST

Vastu Tips: घर में गलत जगह तुलसी का पौधा रखने से बढ़ता है वास्तु दोष, जानें सही नियम

Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…

Last Updated: January 11, 2026 22:53:18 IST

Income Tax Update: 1 अप्रैल से बदलेगा आयकर कानून, टैक्स फाइलिंग होगी आसान

Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…

Last Updated: January 11, 2026 22:40:12 IST

IND vs NZ: जीत के बाद शुभमन गिल का बयान, बोले- ‘ शुरुआत करना आसान नहीं, कोहली ने…’

India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…

Last Updated: January 11, 2026 22:37:09 IST