इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup :
टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 14 नवंबर को समाप्त होना है। युवा और अनुभव के मिश्रण में, 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 1990 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। वहीं यह इन खिलाड़ियों का अंतिम विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में यह दोनों अपने देश के लिए विश्व कप जीतने की चाह रखते हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्ट इंडीज यूनिवर्सल किंग क्रिस गेल की। यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2021 में अपने देश और 90 दशक के खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पाकिस्तान के शोएब मलिक T20 World Cup: Malik And Gayle Represent The 1990s

शोएब मलिक शोएब मूल रूप से टीम में नहीं थे, लेकिन टीम की घोषणा होन से पहले उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। शोएब मलिक 39 साल के हो चुके हैं और यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। इस बार देखना होगा कि वह अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अब भी खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल T20 World Cup: Malik And Gayle Represent The 1990s

गेल भले ही 42 साल के हों लेकिन वे वेस्टइंडीज के लिए पहली पसंद हैं।यह संभवत: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। क्रिकेट का यह फॉर्मेट उन्हें खूब भाता है। खेल प्रेमी भी उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह इस बार भी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका मनोरंजन करेंगे। क्रिस गेल ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दापण किया था और आज वो जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उनका स्टाइल ही उनके काम आया

दोनों का आखिरी विश्व कप हो सकता है T20 World Cup: Malik And Gayle Represent The 1990s

क्रिस गेल और शोएब मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए 22 साल हो चुके हैं। इन सालों में दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे। अपने खेल से सबका मनोरंजन किया। फिलहाल इस विश्व कप में देखना होगा कि यह दोनों दिग्गज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Read More: Rohit Sharma Only Player of 2007 T-20 World Cup Team रोहित शर्मा 2007 टी-20 विश्व कप टीम के एकमात्र सदस्य

Connect With Us : Twitter Facebook