संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन रमीज राजा ने यह जानकारी दी है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से पहले नए कोच मिल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) को कोच की भूमिका में नियुक्त किया गया है। इन दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए जिम्मेदारी दी गई है। यह टूनार्मेंट 17 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है। राजा ने 13 सितंबर को ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। दिलचस्प बात है कि हेडन और फिलेंडर दोनों को ही कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। इस वजह से इनको कोच बनाए जाने पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
इससे पहले मिस्बाह उल हक और वकार युनूस ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को कोच बनाया गया था। मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1994 से 2009 तक क्रिकेट खेला और 276 मैचों में 15066 रन बनाए। वहीं फिलेंडर ने 2011 से 2020 के बीच दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने 101 मैचों में 269 विकेट लिए थे। दोनों ही क्रिकेटर्स की गिनती आला खिलाड़ियों में होती है। मैथ्यू हेडन 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य रहे हैं।
रमीज राजा ने हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम को एक नई दिशा चाहिए। ये कोच टी20 वर्ल्ड कप तक नियुक्त किए गए हैं। आगे बढ़ने से पहले हमें गंभीर अभ्यास करने की जरूरत है। इस संबंध में हमें देखना होगा कि कौन लोग हमारे मॉडल में फिट होते हैं। हमारा लक्ष्य है कि इस टीम को हर संभव आॅप्शन दिए जाए जिससे कि प्रदर्शन में सुधार हो।”
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को सोमवार को सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया। वे एहसान मनी की जगह अगले तीन साल तक यह पद संभालेंगे। रमीज का नामांकन प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने किया था। विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य रह चुके रमीज से पहले अब्दुल हफीज कारदार (1972 से 1977), जावेद बुर्की (1994 से 1995 ) और एजाज बट (2008-2011) पीसीबी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 1984 से 1997 के बीच 205 से अधिक मैच खेलकर 8674 रन बनाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.