India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर अब तक काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है और अब वो अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 15 जून को फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल में कनाडा के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बीच में ही भारत लौट सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के साथ आए अन्य खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ियों को वापस भेजा जा सकता है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि वो दो खिलाड़ी कौन हैं और इसके पीछे क्या वजह है।
Indian Cricket Team
भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम के साथ भेजा है। ये चार खिलाड़ी शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल और आवेश खान यूएस लेग के समापन के बाद भारत लौट आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल टीम के साथ हैं और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिल और आवेश का वीजा सिर्फ यूएसए दौरे के लिए है। ऐसे में अगर 15 जून को खेले जाने वाले मैच तक मुख्य स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो ये दोनों खिलाड़ी स्वदेश लौट जाएंगे।
इसी के साथ आपको बता दें, कि यशस्वी जायसवाल भी टीम में तीसरे ओपनर हैं और अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ सकती है क्योंकि कैरेबियाई लेग में टीम के स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर रहने की उम्मीद है। हालांकि रिंकू और खलील टीम के साथ बने रहेंगे। टीम इंडिया को आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के बाद ब्रिजटाउन और बारबाडोस का दौरा करना है।