T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस वल्डे कप की शुरुआत जीत के साथ की है। जहां आस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया था।
वहीं श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी थी। तो वहीं श्रीलंका को सुपर-12 में आने के लिए क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ा था। जहां श्रीलंका ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। और अपने गु्रप में शीर्ष पर रही थी। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या श्रीलंका अपनी इस जीत की लय को जारी रख पाएगा या नहीं।
T20 World Cup
आस्ट्रेलिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ कि है। इस मैच में आॅस्ट्रेलिया भले ही आस्ट्रेलिया को भले ही जीत मिली हो। लेकिन साउथ अफ्रीका द्वारा दिय गय लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्टेलिया के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले कुछ समय से अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पा रहे।
वहीं पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी डेविड वार्नर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। तो वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का प्रदर्शन भी इस मैच में फिका ही रहा था। तो वहीं स्मिथ भी अपनी पारी को लंबा नहीं खिंच पाए थे।
इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब देखना यह होगा की श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ आस्टेलिया के बल्लेबाज कैसा खेल दिखाते है।
यदि गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो आस्ट्रेलिया के पास इस समय विश्व का सबसे उमदा तेज गेंदबाजी क्रम है। उनके पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज है। तो वहीं जोश हेजवुड इस आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा भी थे। तो वहीं उन्हे यूएई में खेलने का थोडा अनुभव भी मिल गया है। जिसका फायदा आस्ट्रेलिया की टीम जरूरी उठाना चाहेगा।
दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की पिचें धीमी हैं। यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। वहीं औसतन स्कोर की बात करें तो यहां आईपीएल के पिछले दो सीजन में 150-160 के बीच ही ज्यादा स्कोर बनें हैं। यहां दोनों टीमों के तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैंं।
आस्ट्रेलिया की टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल,मैथ्यू वेड, पैट कमिंस(उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, एडम जाम्पा, एश्टन एगर।
श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुशल परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो।
(T20 World Cup)
Connect With Us: Twitter Facebook