T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद हार्दिक पांडया के खेलने पर बहुत से लोगों ने सवाल खडें कर दिए थे। वहीं क्रिकेट के कुछ जानकारों ने यह तक कहा था कि भारत की इस हार कारण पूरी तरह से फिट न होने पर भी हार्दिक पांड्या को मैच में प्लेइंग 11 में जगह देना था। और पांड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शार्दूल को मौका देना चाहिए था।
(T20 World Cup)
उसी मैच में हार्दिक पांडया के कंधे में चोट भी लग गई थी। जिसके चलते उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने पर सवाल खड़े हो गए थे। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गेंदबाजी करते देख भारत की टीम के लिए एक शुभ सकेंत माना गया है। तो वहीं इसका फायदा टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है।
पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में एक बल्लेबाज के रूप में ही खिलाया जा रहा है। इसका कारण पांड्या कमर की हुई सर्जरी है। जिसके बाद यह भारतीय खिलाड़ी ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाया था।
(T20 World Cup)
वहीं श्रीलंका के दौरे कि दौरान भी हार्दिक को कम ही गेंदबाजी करते देखा गया था। लेकिन दुबई में ही खेले गए इस आईपीएल के फेज-2 में तो पांड्या ने एक ओवर तक नहीं फेंका। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक को गेंदबाजी करते ऐसा कहा जा सकता है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या एक बार फिर आलराउंडर की भूमिका निभाते दिख सकते है।
24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होनें जंहा बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों का सामना किया था। और इन 8 गेंदों में वे केवल 11 रन ही बना सके थे।
इसके साथ ही उस मैच में पांड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। जिसके चलते पांड्या भारत की गेंदबाजी के समय मैदान पर भी नहीं उतने थे। उनकी जगह ईशान किशन को फील्डिंग करते देखा गया था।
(T20 World Cup)
Read Also : T20 World Cup आज आस्ट्रेलिया के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती
फॉर्मूला 1 ने बेल्जियम ग्रां प्री के साथ एक बहु-वर्षीय विस्तार पर सहमति जताई है,…
Arvind Kejriwal की पार्टी के सबसे तगड़े वोट बैंक पर BJP ने तगड़ा प्रहार करने…
India News (इंडिया न्यूज), Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध लाड़ली बहना योजना में…
Ginger Health Risk: दरक सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कहते हैं ना कि…
Courtesans Life: अंग्रेजों जब भारत में आए तो उस दौरान भारतीय समाज की संरचना गहरे…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह से नक्सलियों…