संबंधित खबरें
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत
Mohammed Shami का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, BGT टेस्ट टीम में नहीं होंगे शामिल
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup live AFG beat NAM : अफगानिस्तान के 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया का बल्लेबाजी क्रम ढेर हो गया। पूरी टीम 98 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के शानदार बालिंग अटैक के आगे नामीबिया के बल्लेबाजों की एक न चली। ओवर दर ओवर विकेट गिरते गए और लक्ष्य बल्लेबाजों की पहुंच से दूर हो गया। अफगान की सधी गेंदबाजी से नामीबिया मैच हार गया।
यह नामीबिया का दूसरा मैच था और अफगानिस्तान को तीसरा। नामीबिया ने अपना पहला मैच स्काटलैंड को हराकर जीता। वहीं अफगानिस्तान ने भी स्काटलैंड को पहला मैच हराया और दूसरा मैच पाकिस्तान से हारी। नामीबिया को अपने अगले मैच पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ खेलने हैं। जो टूर्नामेंट की बेस्ट टीम हैं।
161 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया ने 7.1 ओवर में ही 4 विकेट खो दिए। पांचवा विकेट 11वें ओवर में गिरा। पहले ही ओवर में नवीन उल हक ने क्रेग विलियम्स को आउट कर दिया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर नवीन उल हक ने माइकल वान को आउट किया। नामीबिया ने तीसरा विकेट पांचवे ओवर में लोफ्टि इटोन के तौर पर खोया। 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान ने जेन ग्रीन को आउट कर नामीबिया को चौथा विकेट गिराया।
पांचवा विकेट 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हमीद ने गेरहार्ड इरासमस को बोल्ड कर लिया। वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हमीद ने जेजे स्मिथ को आउट कर नामीबिया को छठा झटका दिया। सातवां विकेट जे फ्रेलिंक के रूप में गिरा। उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया। आठवीें विकेट गुलबदीन ने झटकी। उन्होंने पिकी या फ्रांस को आउट किया। नौवां विकेट डेविड विज के तौर पर गिरा
राशिद खान ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट झटका। नवीन उल हक ने 3 विकेट झटके। हमीद हसन ने 3 विकेट झटके। गुलबदीन ने दो विकेट आउट किए।
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक और हमीद हसन।
क्रेग विलियम्स, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वैन लिंगेन, जेजे स्मिट, जैन फ्रीलिंक, पिकी या फ्रांस, जैन निकोल लोफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रुपेलमान और बेरनार्ड स्कोल्ट्ज।
Read More : AFG vs NAM T20 World Cup Live Update 7 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 36/3
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.