संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
गुल पनाग और स्वीटी बूरा की अगुवाई में ‘Fit India Sunday on Cycle' अभियान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात
इंडिया न्यूज, दिल्ली:
पहले भारत और फिर पाकिस्तान को हरा कर जीत के रथ पर सवार पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को मैदान में उतरेगा। पाकिस्तान जीतता है तब वर्ल्ड कप टी 20 में वह जीत की हैट्रिक लगाएगा। पहली दो जीत पाकिस्तान को दुनिया की दो बड़ी टीमों के खिलाफ मिली है। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहा है जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है। करारे शाट लगाने वाले बल्लेबाजों और विश्वस्तरीय स्पिनरों की मौजूदगी में वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम हैं।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज ताकतवर शाट लगाने के लिए मशहूर हैं। मैच में स्काटलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था लेकिन अब उसका सामना ऐसे आक्रमण से है जिसे प्रतियोगिता में सबसे खतरनाक माना जा रहा है। दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज खराब शाट नहीं खेल सकते हैं बल्कि उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान मैदान के चारों तरफ शाट लगाने में माहिर हैं तो राशिद खान और मुजीब-उर रहमान जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर अफगानिस्तान को एक बेहद संतुलित टीम बनाते हैं।
अफगानिस्तान के लिए टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प होगा क्योंकि राशिद और मुजीब विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बना सकते हैं। उनमें जज्बे की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बड़े मैचों का दबाव झेलने का अनुभव नहीं है। जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हैरिस राऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी।
इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन विभाग में अनुभवी आफ स्पिनर मुहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है। ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा। पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में कप्तान आजम और मुहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभाई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.