Hindi News / Sports / Table Tennis Mudit Dani

Table tennis: अमेरिका के नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन के साल के नंबर वन खिलाड़ी बने मुदित दानी

इंडिया न्यूज (India News):(Table tennis) मुंबई के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी को अमेरिका के नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनसीटीटीए) के वर्ष का खिलाड़ी चुना गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। जूनियर वर्ग में विश्व नंबर छह की वरीयता रख चुके 24 वर्षीय मुदित के कोच […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज (India News):(Table tennis) मुंबई के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी को अमेरिका के नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनसीटीटीए) के वर्ष का खिलाड़ी चुना गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। जूनियर वर्ग में विश्व नंबर छह की वरीयता रख चुके 24 वर्षीय मुदित के कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव कमलेश मेहता हैं। उन्हें यह पुरस्कार 2022-23 में उनके सानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

यह उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय हैं मुदित 

मुदित ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि एनसीटीटीए वर्ष का पुरुष खिलाड़ी बनना अविश्वसनीय है। यह पुरस्कार हासिल करने वाला पहला भारतीय बनना और भी हर्ष का विषय है। मुदित कहते हैं कि किसी भी स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व करना उनके लिए हमेशा संतोषजनक होता है।

कब संन्यास लेंगे एमएस धोनी? मुंबई से हारने के बाद किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए फैंस

mudit dani

अमेरिकी टेबल टेनिस का सदस्य है एनसीटीटीए

एनसीटीटीए अमेरिकी टेबल टेनिस का सदस्य है और यह पुरस्कार सत्र के अंत में अमेरिका और कनाडा के विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है। मुदित ने हाल ही में न्यूयार्क विश्वविद्याल के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से अपनी मास्टर्स पूरी की है।

अंतरराष्ट्रीय कैडेट टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं मुदित

मुदित ने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार खिताब जिताने की राह में दो स्वर्ण पदक जीते। मुदित का 2022-23 में प्रदर्शन 11-0 रहा। आठ वर्ष की उम्र में टेबल टेनिस शुरू करने वाले मुदित अल सल्वाडोर में अंतरराष्ट्रीय कैडेट टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं।

Tags:

Sports Hindi NewsSports news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue