संबंधित खबरें
क्रिकेट के ‘भगवान’ भी नहीं तोड़ पाए विनोद कांबली के ये महारिकार्ड, सिर्फ 17 टेस्ट में रचा अटूट इतिहास
6 अप्रैल, 2014 की वो मनहूस रात, जिसने युवराज सिंह को बना दिया हीरो से विलेन, मारे गए पत्थर
‘सचिन तेंदुलकर से बड़ा क्रिकेट बनेगा मेरा बेटा’, हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, हैरान रह गई पब्लिक
स्कूली बच्चे ने तोड़ा बाबर आजम का घमंड! बना डाला यह शर्मनाक रिकार्ड
अब तो युगांडा भी निकला इस रिकार्ड में आगे, पड़ोसी पाकिस्तान नंबर 1, दूर-दूर तक नहीं भारत का नाम
टीम इंडिया के उभरते सितारे का खत्म हुआ करियर? पहले नेशनल टीम से निकाला, अब घरेलू क्रिकेट में भी कटा पत्ता
India News (इंडिया न्यूज), Yashasvi jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और उस मैच से पहले भारतीय टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल से नाराज बताए जा रहे हैं। इसकी वजह यशस्वी जायसवाल की एक गलती थी जिसकी वजह से उन्हें टीम होटल में ही छोड़ दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल टीम बस में बैठने के लिए समय पर नहीं पहुंचे और इस खिलाड़ी को वहीं छोड़ दिया गया। जब यशस्वी बस में पहुंचे तो टीम बस पहले ही निकल चुकी थी।
जब टीम बस ने यशस्वी जायसवाल को होटल में छोड़ा तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कार का सहारा लिया। वह कार से एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह टीम के साथ एडिलेड से ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरी। कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल की लेटलतीफी से नाराज थे। यशस्वी को सुबह 8.30 बजे टीम बस में पहुंचना था लेकिन वह लेट हो गए।
स्कूली बच्चे ने तोड़ा बाबर आजम का घमंड! बना डाला यह शर्मनाक रिकार्ड
ऑस्ट्रेलिया से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने खुद ही जायसवाल को होटल में छोड़ने को कहा। दरअसल, टीम इंडिया की ब्रिसबेन की फ्लाइट सुबह 10:05 बजे थी। सुबह 8:20 बजे टीम के खिलाड़ी टीम बस में चढ़ने लगे। टीम बस को सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलना था, लेकिन जायसवाल समय पर नहीं पहुंचे।
अब तो युगांडा भी निकला इस रिकार्ड में आगे, पड़ोसी पाकिस्तान नंबर 1, दूर-दूर तक नहीं भारत का नाम
टीम बस ने भी जायसवाल का इंतजार किया, जिसके बाद रोहित बस से उतरे और उन्होंने टीम मैनेजर संपर्क अधिकारी से बात की। इस बातचीत के बाद बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। जब टीम बस ने जायसवाल को छोड़ा तो यह खिलाड़ी टीम के सुरक्षा मैनेजर के साथ कार में बैठकर एयरपोर्ट पहुंचा। जाहिर है कि यशस्वी जायसवाल की इस हरकत से रोहित शर्मा नाराज होंगे। अब इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचकर रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों से माफी मांगी या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.