India News(इंडिया न्यूज), Team India Victory Parade: टीम इंडिया बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लेकर अपने देश पहुंच चुकी है। 4 जुलाई की सुबह 6 बजे टीम इंडिया का विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। होटल में फैन्स ने भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुई, जहां से वह पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुई।
लेकिन, इन सबके बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत के क्रिकेट फैंस झूम उठे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय फैन्स को न सिर्फ अपने चैंपियन सितारों की एक झलक मिली बल्कि उन्हें ढोल की थाप पर भांगड़ा करते भी देखा। टीम इंडिया के तथाकथित सीनियर स्टार खिलाड़ियों का यह भांगड़ा डांस अब सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहा है।
#WATCH | Union Sports Minister Mansukh Mandaviya tweets “A hearty welcome to our T20 World Cup winning Indian team, who hoisted the tricolour on the soil of Barbados. The whole country is eager to welcome you.”
(Source: Mansukh Mandaviya’s social media) pic.twitter.com/ib98BwlSEs
— ANI (@ANI) July 4, 2024
पीएम मोदी से मिलने जाने से पहले रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे भारतीय जीत के नायक भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत में बजाए गए ढोल की थाप पर खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। हार्दिक पांड्या ने जब ढोल की आवाज सुनी तो वह खुद को उस पर भांगड़ा करने से रोक नहीं पाए।
हार्दिक पांड्या का यह डांस एक तरफ दिल जीतने वाला है। हार्दिक पांड्या का डांस देखने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उस नजारे को देखने के बाद वह हंसते-मुस्कुराते नजर आए।
हार्दिक पांड्या की तरह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार भांगड़ा किया और दिल जीत लिया।
पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने टीम होटल में एक बड़ा केक भी काटा, जिसका मुख्य आकर्षण उस पर बनी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी रही, जो पूरी तरह से चॉकलेट से बनी थी।
#WATCH | Indian Captain Rohit Sharma cuts a cake at ITC Maurya in Delhi to celebrate the ICC T20 World Cup victory. pic.twitter.com/mTE6jCaTPR
— ANI (@ANI) July 4, 2024
रोहित एंड कंपनी इस समय पीएम मोदी के आवास पर है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां शाम 5 बजे से उनकी विजय परेड शुरू होनी है। मुंबई में टीम की विजय परेड के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.