संबंधित खबरें
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास
बीच मैदान में विराट कोहली से भीड़ गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, अंपायर्स के फूले हाथ पैर, वीडियो देख क्रिकेट फैंस को आ जाएंगा मजा
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
CSK को Tendulkar ने बताया था ईशान किशन को ऑउट करने का राज़
राहुल कादियान:
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनजमेंट ने IPL शुरू होने से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर बहुत अधिक भरोसा जताया था। ईशान को मुम्बई ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था।
मग़र ईशान, बतौर बल्लेबाज़ तो अभी तक सबकी उम्मीदों पर कुछ हद तक ही खरा उतर पाए हैं। किशन ने आईपीएल (Ishan Kishan) के इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में दो हाफ सेंचुरी लगाई है।
हालांकि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अहम मुकाबले में भी कुछ खास खेल नहीं दिखाया। 21 अप्रैल को डीवाई पाटील स्टेडियम में हुए मुकाबले में किशन बुरी तरह असफल रहे।
दरसअल अब हुआ यह कि, चेन्नई के ख़िलाफ़ मैच से पहले मुम्बई इंडियंस ने अपने ऑफिसियल हैंडल से प्रैक्टिस वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में ईशान को यॉर्कर गेंद पर Arjun Tendulkar बोल्ड करते नज़र आ रहे थे। बस फिर क्या था, मैच में भी मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में वहीं पर गेंदबाज़ी की, जिसके बाद ईशान किशन चारो खाने चित्त हो गए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से फैंस को चेन्नई के खिलाफ एक हाई वोल्टेज मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह पारी की अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने उन्हें बोल्ड किया।
मुकेश ने ईशान को फुल लेंथ की गेंद डाली और वह थोड़ा देरी से स्विंग हुए, ईशान का पैर इस गेंद पर बिल्कुल भी नही चला और बल्ले का मुंह जल्दी बन्द हो गया। इतना ही नहीं गलत लाइन में शॉट खेलने के कारण ईशान गेंद भी चूक गए, और मुकेश की इस गेंद पर एकदम से धराशाही हो गए।
मुकेश चौधरी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही ईशान को ऑउट किया था, और इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शिकार कर चुके थे। रोहित भी खाता नहीं खोल पाए थे। चौधरी ने इसके बाद काफी जोर लगाया। किशन को ओवर की दो गेंद खेलनी थीं।
ये भी पढ़ें : Jos Buttler ने जड़ा एक और शतक, राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.