Hindi News / Sports / The Spectator Did Not Get A Seat Even After Spending Rs 4500 India News

IPL 2024: गोलमाल है भाई सब गोलमाल है…, टिकट खरीदने पर भी शख्स को नहीं मिली सीट

India News (इंडिया न्यूज),IPL 2024: पिछले शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। मैच बेहद रोमांचक था, लेकिन एक फैन के लिए ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन जब टिकट […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),IPL 2024: पिछले शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था। मैच बेहद रोमांचक था, लेकिन एक फैन के लिए ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन जब टिकट पर लिखे सीट नंबर पर पहुंचा तो उसे सीट नहीं मिली। इस सीट के लिए इस फैन ने 4500 रुपये की रकम चुकाई थी, लेकिन जब वह ग्राउंड पर पहुंचा तो उसे सीट नहीं मिली।

जुनैद अहमद नाम के एक फैन ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की है। उनके टिकट पर सीट नंबर जे-66 लिखा था, लेकिन जब वह अपनी सीट ढूंढने गए तो उन्हें वह सीट नहीं मिली। जमीन पर मौजूद कर्मचारी भी उनकी मदद के लिए आगे आया तो J65 के बाद सीधे सीट का नंबर था J67। इस फैन ने पोस्ट करते हुए मैनेजमेंट से गुजारिश की कि क्या उसे इसके लिए रिफंड या कोई मुआवजा मिलेगा या नहीं। खैर इस घटना ने मैच की दूसरी पारी में दिलचस्प मोड़ ले लिया क्योंकि दूसरी पारी के दौरान जुनैद को अपनी सीट मिल गई। उन्होंने बताया कि सीटों पर नंबर लगाने में किसी ने गलती कर दी है। उन्हें अपनी सीट का नंबर J69 और J70 के बीच मिला।

लात-घूंसे, चांटे… DC vs MI मैच में दर्शकों ने मचाया आतंक, अखाड़ा बन गया अरुण जेटली स्टेडियम, मारपीट की वजह कर देगी हैरान!

IPL 2024: गोलमाल है भाई सब गोलमाल है…, टिकट खरीदने पर भी शख्स को नहीं मिली सीट

SRH ने CSK को 6 विकेट से हराया

हालांकि जुनैद अहमद के लिए SRH vs CSK मैच का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत काफी रोमांचक रही। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी बीच के ओवरों में संघर्ष करती नजर आई, लेकिन अंत में घरेलू टीम 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

IPL 2024: Rohit Sharma से गले मिलते नजर आए Rishabh Pant, आज होगा MI vs DC का मुकाबला

Tags:

"ipl 2024"Chennai super kingsIndia newsIndian Premier LeagueIPLlatest india newsSRH vs CSKSunrisers Hyderabadtoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue