होम / Fifa World Cup 2022: सऊदी अरब की जीत की खुशी में मगन है पूरा देश,किंग सलमान ने की देशभर में छुट्टी का ऐलान

Fifa World Cup 2022: सऊदी अरब की जीत की खुशी में मगन है पूरा देश,किंग सलमान ने की देशभर में छुट्टी का ऐलान

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 22, 2022, 10:57 pm IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना टीम को 2-1 से मात दी.अब सऊदी अरब की इस शानदार जीत की खुशी में किंग सलमान ने बुधवार (23 नवंबर) को छुट्टी की घोषणा की है. ये अवकाश, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्रों के लिए है.

 

सऊदी अरब की जीत के बाद टीम के प्रशंसक काफी उत्साहित दिखे. एक प्रशंसक ने कहा, ‘ऊपर वाले का शुक्र है, खिलाड़ी काफी उत्साहित थे और उन्होंने अर्जेंटीना को हरा दिया. वे एक खिलाड़ी पर भरोसा कर रहे थे, हमने एक टीम के रूप में प्रतिस्पर्धा की और हमने उन्हें हरा, हम काफी खुश हैं.

सऊदी अरब की जीत के हीरो सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी रहे, जिन्होंने एक-एक गोल दागे. अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने किया. अर्जेंटीना की टीम फिलहाल फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. वहीं सऊदी अरब की टीम 51वें नंबर पर है. ऐसे में यह वर्ल्ड कप के इतिहास के एक बड़े उलटफेरों में से एक है.

इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे। 1974 के बाद पहली बार अर्जेंटीना ने अपने पहले मैच में 2 गोल खाए हैं। तब उसे पोलैंड के खिलाफ 2-3 से हार मिली थी। खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है। अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT