Hindi News / Sports / These Players Can Join Playing 11

India vs New Zealand: प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी

इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। बता दें पहला मैच आज (27 जनवरी) ही रांची में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। बता दें पहला मैच आज (27 जनवरी) ही रांची में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

रांची टी20 मैच में भारतीय प्लेइंग-11 में तीन स्पेशल तीन गेंदबाज शिवम मावी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। चौथे गेंदबाज खुद कप्तान पंड्या रहेंगे। ऐसे में वह प्लेइंग-11 में एक्स्ट्रा स्पिनर खिला सकते हैं। इस मैच में बतौर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना लगभग तय है। जबकि दूसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका दिया जाएगा। पिछले मुकाबले के प्रदर्शन को देखें, तो कुलदीप को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है।

वड़ा पाव से शुरू हुआ सफर, “क्रेनिस” के जरिए बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर की दोस्ती और अब भारत के भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक साझेदारी

IND-vs-NZ

बैटिंग ऑर्डर में पंड्या ने पहली ही साफ कर दिया है कि पहले मैच में ओपनिंग कौन करेगा। उन्होंने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि रांची मैच में शुभमन गिल को ओपनिंग में मौका मिलेगा। यानी वह ईशान किशन के साथ ओपन करते नजर आएंगे। जबकि पृथ्वी शॉ को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

पहले टी20 मैच में भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह औऱ कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड टीम:

फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ब्लेयर टिकनेर, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर और लॉकी फर्ग्यूसन।

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड:

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड टीम:

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर।

ये भी पढ़ें – बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद: डीयू में कला संकाय के बाहर धारा 144 लागू, सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ी

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue