India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024: इंडियन प्रीमयर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। टूर्नामेंट के पहले हॉफ को लेकर कार्यक्रम आ गया है। लीग में इस बार कुल 46 क्रिकेटर्स को पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही 8 क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो इस बार लीग में कमबैक करेंगे।
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को चेपाक में डिफेंडिंग चैंपियन और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बनाम विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। इस सीजन में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मिचेल स्टार्क समेत कुल आठ खिलाड़ी वापसी करते हुए अपना दम दिखाएंगे।
IPL 2024 players making Comeback players
कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत पहली बार मैदान पर अपना दम दिखाएंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा जसप्रीत बुमराह इस सीजन में वापसी करेंगे। इसके साथ चोट के चलते पूरा सीजन मिस करने वाले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी वापसी करेंगे। हालांकि, संभव हैं कि वें शुरुआती कुछ मैच मिस करेंगे। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी इस साल वापसी कर रहे हैं। पिछले साल वें एशेज की तैयारियों के लिए आईपीएल से दूर हो गए थे। इस बार वें सनराइजर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। कमिंस के हमवतन मिचेल स्टार्क आठ साल बाद मैदान पर दिखेंगे। केकेआर ने स्टार्क के लिए सबसे महंगी बोली लगाई। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 2023 के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। वापसी करते हुए वें इस गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इस साल वापसी करेंगे। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी साल 2023 में इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। फिलहाल वह पूरी तरह फिट हैं और डिफेडिंग चैंपियन की तरफ से खेलने को तैयार हैं।