इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Top 5 Power Hitters In IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है, जिसमे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियंस है और कोलकाता की टीम पिछले साल की रनर्स-अप है।
Training Venues For IPL 2022 Teams: 10 टीमों इन 5 जगहों पर करेंगी प्रैक्टिस
आज होने वाले इस शानदार मुकाबले से पहले हम आपको बताएंगे इस सीजन के कुछ पावर हिटर्स के बारे में जो कि इस साल अपने बड़े-बड़े शॉट्स से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में 10 टीमें खेल रही हैं जिनमें लगभग हर एक के पास एक या एक से ज्यादा पावर हिटर मौजूद है। अब देखना यह होगा कि इस आईपीएल 2022 में किस पावर हिटर का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रहता है।
1. ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेटकीपर बल्लेबाज इस साल के पावर हिटर्स की सूची में नंबर 1 पर आते हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं। ऋषभ पंत अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और इस आईपीएल में भी उनके फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी कि ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें।
पिछले कुछ समय में ऋषभ पंत ने अपने आप को इंटरनेशनल लेवल पर भी स्थापित किया है। ऋषभ पंत ऐसे बल्लेबाजों में से हैं, जो आक्रामक शॉट्स खेलना पसंद करते हैं। इसलिए हमने उन्हें इस साल आईपीएल के पावर हिटर्स की सूची में नंबर.1 पर रखा है।
2. हार्दिक पंड्या
टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से भारत की टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हार्दिक पंड्या का नाम विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। इसलिए आईपीएल 2022 के पावर हिटर्स की सूची में हार्दिक नंबर 2 पर आते हैं।
हार्दिक पिछले लम्बे समय से अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक ने एनसीए में योयो टेस्ट दिया था। जिसे उन्होंने अच्छे स्कोर के साथ पास किया और अब वें आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इस बार हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन (Mumbai Indian) से नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से खेल रहे हैं, जिसका उन्हें कप्तान भी बनाया गया है।
3. आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल (andre russell) विश्व क्रिकेट जगत में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। उनकी छवि विश्व क्रिकेट में ऐसी बन चुकी है कि उनसे आज के समय में हर कोई गेंदबाज डरता है। आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज की टीम के सबसे बड़े पावर हिटर हैं और वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। हिटिंग के मामले में आंद्रे का कोई भी सानी नहीं है। कुछ समय से वें फॉर्म से बाहर चले रहे हैं, लेकिन उनकी काबिलियत पर कभी शक नहीं किया जा सकता।
क्योंकि आंद्रे रसेल कभी भी मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते हैं और वे ऐसा पहले कई बार कर भी चुके हैं। जिस ताकत के साथ आंद्रे रसेल बॉल को हिट करते हैं, इतनी ताकत के साथ बॉल को कोई दूसरा बल्लेबाज हिट नहीं कर सकता। इसलिए उन्हें इस लिस्ट में नंबर 3 पर जगह मिली है।
4. ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की टीम का हिस्सा हैं। इस बार आरसीबी के पास फाफ, विराट, कार्तिक, रदरफोर्ड जैसे कई ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन इनमें से सबसे बड़े पावर हिटर ग्लेन मैक्सवेल हैं। इसलिए उन्हें इस लिस्ट में नंबर 4 पर जगह मिली है।
पिछले कुछ समय से ग्लेन मैक्सवेल काफी अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं। इसलिए इस साल आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं। पिछले साल के आईपीएल में भी ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इस साल भी आरसीबी को उनसे यही उम्मीद होगी।
5. रविंद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस साल आईपीएल में पावर हिटिंग कॉम्पिटिशन का हिस्सा रहेंगे। पिछले कुछ समय से रविंद्र जडेजा ने अपने आप को बहुत इम्प्रूव किया है और वें एक बेस्ट फिनिशर के तौर पर उभर कर आए हैं।
आईपीएल 2021 में भी रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को टाइटल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ही ओवर में 37 रन बना दिए थे। इसलिए हमने उन्हें इस साल के पावर हिटर्स की लिस्ट में नंबर 5 पर रखा है।
Also Read : Jadeja Statement : चिंता की क्या बात जब, माही भाई मेरे साथ
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…