Live
Search
Home > खेल > इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान करेगा अपने अभियान की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान करेगा अपने अभियान की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

U19 World Cup 2026: पाकिस्तान हरारे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ICC अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन की शुरुआत करेगा. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने कैंपेन की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा जबकि अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-16 12:03:56

Pakistan vs England Under: पाकिस्तान शुक्रवार को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में इंग्लैंड के खिलाफ़ ICC अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन की शुरुआत करेगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में मौजूदा एशियन चैंपियन के तौर पर उतरेगा और अपने कैंपेन की अच्छी शुरुआत करना चाहेगा.

पाकिस्तान ने पिछले महीने फाइनल में इंडिया को 191 रन से हराकर U19 एशिया कप जीता था. उन्हें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ज़िम्बाब्वे के साथ ग्रुप C में रखा गया है. कुल 16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में टॉप तीन में रहने वाली टीमें सुपर सिक्स के दो ग्रुप में क्वालिफाई करेंगी. हर सुपर सिक्स ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी जिसके बाद हर गेम का विनर फ़ाइनल मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया U-19 डिफेंडिंग यूथ वर्ल्ड चैंपियन है जिसने 2024 में फाइनल में इंडिया कोल्ट्स को हराया था.

आज खेले जाने वाले दूसरे मैच

आज तीन मैच खेले जा रहे हैं. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने कैंपेन की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा जबकि अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच कब और कहां होगा?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच 16 जनवरी, 2026, शुक्रवार को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। मैच 01:00 PM IST पर शुरू होगा.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का टॉस कब होगा?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का टॉस 12:30 PM IST पर होने वाला है.

भारत में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच सीरीज़ JioHotstar ऐप पर लाइवस्ट्रीम की जाएगी और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट की जाएगी.

इंग्लैंड: बेन डॉकिन्स, जोसेफ मूर्स, बेन मेयस, थॉमस रेव (विकेट कीपर), कैलेब फाल्कनर, फरहान अहमद, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, मैनी लम्सडेन, ल्यूक हैंड्स, राल्फी अल्बर्ट, आइजैक मोहम्मद, जेम्स मिंटो, एलेक्स ग्रीन, सेबेस्टियन मॉर्गन.

पाकिस्तान: समीर मिन्हास, मोहम्मद शायन (विकेट कीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसान, हमजा जहूर, अली रजा, मोहम्मद सय्याम, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, उमर जैब, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, दानियाल अली खान.

MORE NEWS

Home > खेल > इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान करेगा अपने अभियान की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान करेगा अपने अभियान की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

U19 World Cup 2026: पाकिस्तान हरारे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ICC अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन की शुरुआत करेगा. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने कैंपेन की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा जबकि अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-16 12:03:56

Pakistan vs England Under: पाकिस्तान शुक्रवार को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में इंग्लैंड के खिलाफ़ ICC अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन की शुरुआत करेगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में मौजूदा एशियन चैंपियन के तौर पर उतरेगा और अपने कैंपेन की अच्छी शुरुआत करना चाहेगा.

पाकिस्तान ने पिछले महीने फाइनल में इंडिया को 191 रन से हराकर U19 एशिया कप जीता था. उन्हें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ज़िम्बाब्वे के साथ ग्रुप C में रखा गया है. कुल 16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में टॉप तीन में रहने वाली टीमें सुपर सिक्स के दो ग्रुप में क्वालिफाई करेंगी. हर सुपर सिक्स ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी जिसके बाद हर गेम का विनर फ़ाइनल मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया U-19 डिफेंडिंग यूथ वर्ल्ड चैंपियन है जिसने 2024 में फाइनल में इंडिया कोल्ट्स को हराया था.

आज खेले जाने वाले दूसरे मैच

आज तीन मैच खेले जा रहे हैं. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने कैंपेन की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा जबकि अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच कब और कहां होगा?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच 16 जनवरी, 2026, शुक्रवार को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। मैच 01:00 PM IST पर शुरू होगा.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का टॉस कब होगा?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का टॉस 12:30 PM IST पर होने वाला है.

भारत में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड U19 वर्ल्ड कप 2026 मैच सीरीज़ JioHotstar ऐप पर लाइवस्ट्रीम की जाएगी और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट की जाएगी.

इंग्लैंड: बेन डॉकिन्स, जोसेफ मूर्स, बेन मेयस, थॉमस रेव (विकेट कीपर), कैलेब फाल्कनर, फरहान अहमद, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, मैनी लम्सडेन, ल्यूक हैंड्स, राल्फी अल्बर्ट, आइजैक मोहम्मद, जेम्स मिंटो, एलेक्स ग्रीन, सेबेस्टियन मॉर्गन.

पाकिस्तान: समीर मिन्हास, मोहम्मद शायन (विकेट कीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसान, हमजा जहूर, अली रजा, मोहम्मद सय्याम, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, उमर जैब, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, दानियाल अली खान.

MORE NEWS