इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी एम्मा राडुकानू (Emma Raducanu) ने इतिहास रचते हुए यूएस ओपन 2021 (US Open2021) का महिला सिंगल्स (women singels) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस बार यूएस ओपन के आयोजकों को एक नई चैम्पियन मिल गई है। राडुकानू ने फ्लशिंग मीडोज में कनाडा की लैला फर्नांडीज को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर खिताब जीता, जिससे राडुकानू ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहली क्वालीफायर खिलाड़ी बन गई हैं।
US Open 2021
राडुकानू के लिए यह जीत काफी खास है क्योंकि अब वे वर्जिनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लेम खिताब अपने नाम करने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गई हैं। वर्जिनिया ने 1977 में विम्बलडन खिताब अपने नाम किया था। खास बात यह है कि इस मैच को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में वर्जिनिया वेड भी मौजूद थीं। इस खिताब को अपने नाम करते ही राडुकानू की वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ी छलांग देखने को मिलेगी और वे 150 से सीधे 24वें नंबर पर पहुंच जाएंगी।
राडुकानू ने खिताब अपने नाम करने के बाद कहा कि, ‘मैंने न्यूयॉर्क में तीन सप्ताह बिताए हैं और मैं यह कह सकती हूं कि मुझे यहां शानदार सपोर्ट मिला है। मेरी टीम के सभी साथी और घर से टीवी पर सपोर्ट कर रहे सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया। यहां पर मौजूद सभी लोगों को मुझे स्पेशल बनाने के लिए और पहले क्वालीफाइंग मैच से लेकर फाइनल तक के मैच में सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद’।