Hindi News / Sports / Us Open 2021

US Open 2021: 18 साल की उम्र में एम्मा राडुकानू ने अपने नाम किया खिताब

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी एम्मा राडुकानू (Emma Raducanu) ने इतिहास रचते हुए यूएस ओपन 2021 (US Open2021) का महिला सिंगल्स (women singels) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस बार यूएस ओपन के आयोजकों को एक नई चैम्पियन मिल गई है। राडुकानू ने फ्लशिंग मीडोज में कनाडा […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी एम्मा राडुकानू (Emma Raducanu) ने इतिहास रचते हुए यूएस ओपन 2021 (US Open2021) का महिला सिंगल्स (women singels) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस बार यूएस ओपन के आयोजकों को एक नई चैम्पियन मिल गई है। राडुकानू ने फ्लशिंग मीडोज में कनाडा की लैला फर्नांडीज को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर खिताब जीता, जिससे राडुकानू ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहली क्वालीफायर खिलाड़ी बन गई हैं।

WXM ने पूरा किया ऐतिहासिक ग्राउंड ज़ीरो टेपिंग्स, भारतीय Pro-Wrestling में क्रांति की दस्तक

US Open 2021

Verginiya wade saw US Open 2021

राडुकानू के लिए यह जीत काफी खास है क्योंकि अब वे वर्जिनिया वेड के बाद ग्रैंडस्लेम खिताब अपने नाम करने वाली पहली ब्रिटिश महिला बन गई हैं। वर्जिनिया ने 1977 में विम्बलडन खिताब अपने नाम किया था। खास बात यह है कि इस मैच को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में वर्जिनिया वेड भी मौजूद थीं। इस खिताब को अपने नाम करते ही राडुकानू की वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ी छलांग देखने को मिलेगी और वे 150 से सीधे 24वें नंबर पर पहुंच जाएंगी।

Raducanu statement after winning US Open 2021

राडुकानू ने खिताब अपने नाम करने के बाद कहा कि, ‘मैंने न्यूयॉर्क में तीन सप्ताह बिताए हैं और मैं यह कह सकती हूं कि मुझे यहां शानदार सपोर्ट मिला है। मेरी टीम के सभी साथी और घर से टीवी पर सपोर्ट कर रहे सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया। यहां पर मौजूद सभी लोगों को मुझे स्पेशल बनाने के लिए और पहले क्वालीफाइंग मैच से लेकर फाइनल तक के मैच में सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद’।

Tags:

US Open 2021
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue