नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-2026 का फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र (Vidarbha vs Saurashtra) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने 38 रन से शानदार जीत दर्ज की. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विदर्भ की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उन्होंने 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसे चेज करते सौराष्ट्र हुए की टीम 279 रन पर ही ऑल आउट हो गई. जीत के साथ विदर्भ ने अपना पहला खिताब जीता.
विदर्भ की ओर से ओपनिंग करने उतरे अथर्व तैदे ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के मारे. उनके साथ आए अमन मोखड़े ने 33 रन बनाए. इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो यश राथौड़ ने 61 गेंदों में 54, रविकुमार समर्थ ने 25, फैज मोहम्मद ने 19 और हर्ष दुबे ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए. इस तरह विदर्भ ने सौराष्ट्र के सामने 317 रन का स्कोर खड़ा किया और 318 का लक्ष्य दिया.
विदर्भ की बढ़िया गेंदबाजी
सौराष्ट्र की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी अंकुर पंवर ने की. उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 65 रन दिए. इसके अलावा चिराग जनी और चेतन सिकारिया ने 2-2 विकेट लिए. अब सौराष्ट्र के सामने 318 रन का लक्ष्य था और उनकी टीम की ओर से कप्तान हार्विक देसाई और विश्वराज जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. हालांकि, ये दोनों अधिक समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके. देसाई 20 और जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए.
मिडिल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी
प्रेरक मनकड तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए जिन्होंने सौराष्ट्र के लिए सबसे बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने कुल 88 रन ठोके. समर गज्जर ने 25 रन बनाए, चिराग जैन ने 64 और रुचित अहीर ने 21 रन बनाए. उनदाकट भी 6 रन बनाकर आउट हुए. नतीजा यह हुआ कि सौराष्ट्र की टीम 279 रन पर ही ऑलआउट हो गई. विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नचिकेत भुटे ने 2, दर्शन नलकंडे ने 2 और हर्ष दुबे ने 1 विकेट लिए.