Vidarbha vs Saurashtra: विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है. यह मुकाबला विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा.इस खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र और विदर्भ की टीमें आमने-सामने होंगी. सौराष्ट्र जहां तीसरी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगा, वहीं विदर्भ की टीम पहली बार खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी.दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, और वे बिना किसी बड़े स्टार खिलाड़ी के इस स्टेज तक पहुंची हैं.
सौराष्ट्र की ओर से हार्विक देसाई लगातार बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक 561 रन बनाकर टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, विदर्भ के लिए अमन मोखाड़े सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए रन बनाने की सूची में टॉप किया है.
दोनों टीमों ने किया शानदार प्रर्दशन
सौराष्ट्र और विदर्भ दोनों ने छह-छह गेम में पांच जीत के साथ अपने-अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया. सौराष्ट्र ने क्वार्टर-फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराया और फिर सेमीफाइनल में पंजाब को हराया. विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को हराया और फिर अगले मैच में कर्नाटक को हराया.
अहम भूमिका निभा सकता है टॉस
दूसरी इनिंग में ओस पड़ने की वजह से फाइनल में टॉस एक बड़ा फैक्टर हो सकता है. यहां CoE 1 और 2 ग्राउंड पर खेले गए छह नॉकआउट मैचों में से चार में चेज करने वाली टीम जीती है. यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है, जिससे खासकर दूसरी इनिंग में स्पिनरों की भूमिका और कम हो जाएगी.
विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल कब शुरू होगा?
सौराष्ट्र बनाम विदर्भ मैच 18 जनवरी रविवार को 1:30 PM IST पर शुरू होगा और टॉस 1:00 PM IST पर होगा.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
सौराष्ट्र बनाम विदर्भ मैच बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ग्राउंड 1 पर होगा.
विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल लाइव कहां देखें?
सौराष्ट्र बनाम विदर्भ मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा, लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
सौराष्ट्र बनाम विदर्भ: पूरी टीम
विदर्भ: हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूटे, दर्शन नलकांडे, आर. समर्थ, पार्थ रेखाड़े, दीपेश परवानी, प्रफुल हिंगे, शुभम दुबे, गणेश भोसले.
सौराष्ट्र: हार्विक देसाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, युवराज चुडासमा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, रुचित अहीर, पार्थ भुट, समर गज्जर, अंश गोसाई, विश्वराज जडेजा, जय गोहिल, हितेन कानबी, प्रणव करिया, हेतविक कोटक, अंकुर पंवार, पार्श्वराज राणा.