संबंधित खबरें
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
छीने सबके फोन, CCTV कैमरों पर चिपकाय गया टेप, नीरज चोपड़ा की शादी में और क्या-क्या हुए कांड? हैरान कर देगा दावा
धनश्री से दूर होते ही चमके चहल, दिखाया अपना 'कातिलाना लुक', खोला राज, अब सिर्फ इस पर करते हैं भरोसा
शर्मनाक! छाई ऐसी कंगाली कि भारतीय खिलाड़ी को बेचने पड़ रहे हैं चाउमीन और मोमो, हालत देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
'मेरे बेटे को खतरा…', फूट-फूट कर रो पड़े संजू सैमसन के पिता, खोल कर रख दी इस क्रिकेट बोर्ड की गंदी साजिश
पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले लिया विकेट और फिर कर दी इस सुपर स्टार की नकल, सेलिब्रेशन का ये Video देख आप भी हो जाएंगे खुश
India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli And Gautam Gambhir: विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल के दौरान कई बार हीट मोमेंट में दिखे है। लेकिन उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है। ये चीज खुद विराट कोहली ने कहा है। दरअसल अब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और विराट कोहली भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के मजबूत स्तम्भ है। हालांकि उन्होंने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। गौतम गंभीर और विराट कोहली एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम में एक साथ खेल चुके हैं। अब गौतम गंभीर कोच और विराट कोहली टीम में खिलाड़ी है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दोनों के बीच का एक इंटरव्यू अपलोड किया है। हालांकि ये इस इंटरव्यू का टीजर है। जल्द ही इसका पूरा इंटरव्यू अपलोड किया जाएगा। लेकिन इस टीजर में ही विराट कोहली ने धमाकेदार खुलासा किया है।
इस वीडियो की शुरुआत 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत के फुटेज के साथ हुई है। गौतम गंभीर ने इंटरव्यू की शुरुआत में विराट कोहली के खेल की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में आपकी बंपर सीरीज थी, जहां आपने बहुत सारे रन बनाए थे और इसने आपको उस जोन में पहुंचा दिया था। मेरे लिए, यह बिल्कुल वैसा ही था जैसा कि जब मैं नेपियर में खेला था और अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं, तो क्या मैं फिर से ढाई दिन बल्लेबाजी कर सकता हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी ऐसा कर सकता हूं और उसके बाद मैं अपने जीवन में कभी भी उस जोन में नहीं रहा।”
गंभीर ने आगे कहा, “इसलिए मैं महसूस कर सकता हूं कि उस जोन में होने का एहसास कितना शानदार है और मुझे उम्मीद है कि आपने इसे कई बार महसूस किया होगा, जो मैंने किया है।”
इस इंटरव्यू में गौतम गंभीर के बोलने के बाद विराट कोहली बोलना शुरू करते हैं। विराट कोहली गौतम गंभीर के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। विराट कहते हैं कि, “लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे थे और आपकी अपने विरोधियों के साथ कुछ बहस हुई, तो क्या आपने कभी सोचा कि यह आपको उस जोन से बाहर ले जा सकता है और आप आउट होने लगे या आपने खुद को अधिक प्रेरित स्थान पर रखा।” कोहली के इस बयान के जवाब में गंभीर ने कहा, “आप मुझसे ज्यादा विवादों में रहे हैं।” यह सुनकर कोहली हंसने लगते हैं। फिर गंभीर कहते हैं, “आप इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते हैं।”
Pager ब्लास्ट के राज से उठ गया पर्दा, हिजबुल्लाह के जेब से छलांग लगाकर निकला सच?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.