संबंधित खबरें
फखर जमान को ICC ने बीच मैच में किया बैन! नहीं कर सके ओपनिंग, संकट में पाकिस्तान
PAK vs NZ: पहले ही मैच में PAK की 'लाइव बेईमानी', अपंयारों ने भी दिया साथ! देखती रह गई न्यूजीलैंड टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में हो गई पाक की फजीहत, स्टैंड में रहा दर्शकों का आकाल, दुनिया के सामने आई बदहाली की तस्वीरें
IND vs BAN: बांग्लादेश के ये 5 घातक खिलाड़ी भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा! चल गए तो पलट जाएगी बाजी
Champions Trophy 2025: कौन सी टीम पड़ेगी किसपर भारी? क्या है ताकत और कमजोरी? ये रही 8 टीमों की पूरी कुंडली
आज पाकिस्तान की हार भारत को दलाएगी सीधे Semi-Final का टिकट! जानें पूरा गणित
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार को सफेद गेंद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। कोहली हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे।
इस मैच में विराट ने 48 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए और भारत को मैच में जीत भी दिलाई। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 131.25 का रहा। कोहली ने सूर्यकुमार यादव (69) के साथ 104 रन की शानदार साझेदारी की और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जिता दी।
Virat Kohli
इसी के साथ अब, कोहली के टी-20 और एकदिवसीय प्रारूप में 16,004* रन हो गए हैं। विराट ने वाइट बॉल क्रिकेट में खेले 369 मैचों की 352 पारियों में 55.95 की औसत से 16,004 रन बनाए हैं। उनके नाम सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 44 शतक और 97 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 262 वनडे में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं।
जिसमें उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 183 है। टी-20 में उन्होंने 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन बनाए हैं। कोहली ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 122* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) सफेद गेंद वाले क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 463 एकदिवसीय मैच खेले। जिसमें उन्होंने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* का रहा। दूसरी ओर, मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भारत के लिए महज 1 टी-20 मैच खेला। जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन ही बनाए थे। सचिन ने सफेद गेंद के क्रिकेट में 464 मैचों में 43.58 की औसत से 18,436 रन बनाए हैं।
अब विराट सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में 16000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने यें 16000 रन 50 से भी ज्यादा के औसत से बनाए हैं। इस मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। विराट ने 55.95 की औसत से 16000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर का औसत इस दौरान 50 से नीचे था।
ये भी पढ़े : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी सारी जानकारी, जानें कब और कहाँ खेले जाएंगे मैच
ये भी पढ़े : निर्णायक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.