Live
Search
Home > क्रिकेट > Rising Spin Star: जिस गेंदबाज ने कोहली को शतक से रोका, ‘किंग’ ने जमकर की उसकी तारीफ; कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rising Spin Star: जिस गेंदबाज ने कोहली को शतक से रोका, ‘किंग’ ने जमकर की उसकी तारीफ; कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rising Spin Star: विशाल जायसवाल ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की. इस दौरान विशाल ने कोहली से फिटनेस, खेल से जुड़े कई टिप्स लिए. साथ ही विराट कोहली ने करियर को लेकर भी भविष्यवाणी की.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-28 18:12:36

Rising Spin Star: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गुजरात के स्पिन गेंदबाज विशाल जायसवाल ने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. 26 दिसंबर को गुजरात बनाम दिल्ली के मैच में विशाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया. साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में अपने लिस्ट-ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया, जिसमें विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए. हालांकि दिल्ली की टीम ने 7 रनों से यह मैच जीत लिया.
इस मैच में विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था. वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान पारी के 22वें ओवर में गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने एक शानदार गेंद डाली, जिस पर विराट कोहली भी चकमा खा गए. कोहली उस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के लिए बाहर निकले, लेकिन गेंद मिस कर गए. इतनी देर में विकेटकीपर उर्विल पटेल ने कोहली को स्टंप कर दिया. विराट कोहली ने उस मैच में 77 रन बनाकर आउट हुए. 

विशाल को कोहली से मिला खास गिफ्ट

मैच खत्म होने के बाद विशाल जायसवाल विराट कोहली से मिले. इस दौरान कोहली ने विशाल को बॉल पर साइन दिया. साथ ही फोटो भी खिंचवाई. विशाल जायसवाल के लिए यह मूमेंट काफी किसी सपने से कम नहीं था. TOI से बातचीत करते हुए विशाल जायसवाल ने इस मूमेंट को याद दिया. विशाल ने बताया कि विराट कोहली ने बातचीत के दौरान उनसे कहा, अच्छी गेंद डालता है. मेहनत करते रहे. मौका आएगा. इंतजार कर और मेहनत कर.’ विराट कोहली ने जो कहा, वो विशाल को जीवन भर याद रहेगा.

कोहली को आउट करने का था खास प्लान!

विशाल जायसवाल ने बताया कि विराट कोहली का आउट करने के लिए उनकी कोई खास योजना नहीं थी. वह खेल के दिग्गज हैं. उन्हें गेंदबाजी करना ही अपने आप में बड़ा मोमेंट होता है. विशाल ने आगे कहा कि जब कोहली क्रीज पर होते हैं, तो गेंदबाजों पर बहुत दबाव होता है. मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने, फिटनेस जैसी चीजों के लिए कई टिप्स दिए. विशाल ने कहा कि ये सच है कि विराट कोहली को आउट करके उन्हें बहुत खुशी हुई.
आंकड़ों पर गौर करें, तो उस मैच में विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट करीब 147 का था, लेकिन विशाल जायसवाल ने कोहली को रोका हुआ था. विराट कोहली विशाल की 12 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके थे.

अक्षर पटेल ने की मदद

विशाल जायसवाल ने बताया कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उनकी काफी ज्यादा मदद की. बता दें कि विशाल जायसवाल गुजरात के नडियाड से आते हैं, जहां से अक्षर पटेल भी आते हैं. विशाल ने बताया कि वह अक्षर पटेल की तरह बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अक्षर पटेल की तरह स्पिन ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.

MORE NEWS