India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: विराट कोहली भारत के सबसे पंसदिदा खिलाड़ियों में से एक है। हाल ही में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल का सफर पूरा कर किया है। विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि, विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रैपिड फायर राउंड में सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए।
इस रैपिड फायर में विराट कोहली से पूछा गया कि आईपीएल में उनकी पसंदीदा विपक्षी टीम कौन सी है? मुंबई इंडियंस या शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स, इसका पूर्व भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स मेरी पसंदीदा विपक्षी टीम है। मुझे इस टीम के खिलाफ खेलना पसंद है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
‘अपने बेटे, पति, भाइयों, पिता को…’, कोलकाता बलात्कार मामले पर Suryakumar Yadav ने कही यह बात
Celebrating 16 glorious years of Virat Kohli in international cricket!
Join us, as we ask @imVkohli about his favorite cricketer, TV show, singer, and 16 other exciting questions in a fun, rapid-fire round to celebrate #16YearsOfVirat! #KingKohli #16YearsOfVirat #ViratKohli pic.twitter.com/S8kJ0x61ws
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2024
आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता था। वहीं, आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। लेकिन विराट कोहली वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.